सार्क इंटरनेशनल स्कूल में पीटीएम आयोजित, छात्रों के बेहतर भविष्य को शिक्षक अभिभावक में चर्चा

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सार्क इंटरनेशनल स्कूल परिसर कुछ अलग रंग में नजर आया । रोज पढ़ाई के लिए आने वाले स्टूडेंट्स बिना स्टडी मैटीरियल के परिसर में थे और वो भी अपने पैरेंट्स के साथ, मौका था फर्स्ट सेमेटिव एग्जाम रिजल्ट और पीटीएम का। निर्धारित समय से पहले से ही पैरेंट्स के साथ स्टूडेंट्स के आने का जो सफर शुरू हुआ वो निर्धारित समय के बाद तक जारी रहा। इस दौरान अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों के रिजल्ट लेने की जहां उत्सुकता देखी गई वहीं अपने बच्चों की पढ़ाई से जुड़े बिंदुओं पर संबंधित शिक्षकों से संवाद भी।
पीटीएम भविष्य में और बेहतर का विकल्प : इस मौके पर पीटीएम से जुड़ी हर बिंदुओं को अपनी निगरानी में देख रहे डायरेक्टर अबू जफर ने ने बताया कि सार्क इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना का मूल उद्देश्य ही बच्चों के बीच शैक्षणिक समझ को समृद्ध करने एवम समाज को बेहतर शैक्षणिक परिवेश देने के संकल्प के साथ हुई और स्कूल मैनेजमेंट इसको बेहतर से बेहतर तरीके से साकार करने में लगी है, इसमें अभिभावकों का लगातार मिल रहा सहयोग महत्वपूर्ण है। पीटीएम जहां उन्हें अपने अभिभावकों से जुड़ने का सुअवसर देता है वहीं भविष्य में और बेहतर का विकल्प भी। उन्होंने छात्रों से अपील किया कि वो लगातार मेहनत जारी रखें और हमेशा यह प्रयास करें कि खुद को और अधिक बेहतर कैसे किया जा सकता है।

बेहतर रिज़ल्ट के पीछे विद्यालय के शिक्षकों का अहम योगदान : प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि जिला मुख्यालय के हृदय स्थल में अवस्थित सार्क इंटरनेशनल स्कूल लगातार अभिभावकों के उम्मीदों पर खड़ा उतरने को प्रयासरत है। पहले से बेहतर करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है लगातार अभिभावकों से मिले सहयोग, सुझाव पर अमल किया जा रहा है। पीटीएम छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षकों और अभिभावकों को जोड़ने का काम करता है। प्रिंसिपल श्री राठौर ने कहा कि बेहतर रिज़ल्ट के पीछे विद्यालय के शिक्षकों का अहम योगदान है।

Sark International School

सार्क इंटरनेशनल स्कूल परिसर का माहौल शैक्षणिक गतिविधि को बढ़ावा देने वाला : इस अवसर पर राजेश गुप्ता, विमल झा, शमशेर, रजाउर रहमान महरु, रजिउर रहमान, बलराम, शमा परवीन, विक्रांत विक्रम, मो सादिर, रजनी कुमारी, पूजा सहित अन्य अभिभावकों ने सार्क इंटरनेशनल स्कूल परिसर में छात्रों को मिल रही सुविधा और माहौल पर जहां प्रसन्नता व्यक्त किया वहीं कई बिंदुओं पर फीडबैक फॉर्म के माध्यम से और बेहतर हेतु अपने लिखित सुझाव भी दिए।प्रिं सिपल श्री राठौर ने बताया कि अभिभावकों से मिले सुझाव को संग्रहित कर स्कूल मैनेजमेंट उसपर यथाशीघ्र पहल करेगी।
इस मौके पर शिक्षक मदन मोहन झा, राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक आशीष मिश्रा, आकिब, तबस्सुम, प्रसन्ना सिंह राठौर, नेहा, उबैद, पायल, जेबा, सुमित सादिया, चांदनी, प्रीति सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं एवम् अभिभावकों की उपस्थिति रही।


Spread the news
Sark International School