बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन की बैठक, मांगे पूरी नहीं होने की सूरत में 26 जून 2025 से हड़ताल पर जाने का निर्णय

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के बैनर तले जिला मुख्यालय के गौशाला परिसर स्थित श्री कृष्ण मंदिर में जिले के दोनों डिवीजन के सभी मानव बल के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर यूनियन के उप महामंत्री मो असलम इराकी मौजूद थे.

बैठक के दौरान यूनियन ने मांग किया कि कंपनी किसी एजेन्सी की जगह खुद मानव बल को रखे. बोनस अधिनियम के प्रावधानानुसार प्रत्येक वर्ष बोनस का भुगतान सुनिश्चित किया जाये. वर्ष 2018 से बोनस का भुगतान लंबित है, एरियर के साथ भुगतान कराया जाये. श्रम संसाधन विभाग बिहार द्वारा समय पर अधिसूचित मजदूरी की दरें भूतलक्ष्मी प्रभाव से लागू की जाये तथा विलंब की स्थिति में एरियर का भुगतान सुनिश्चित किया जाये. वर्ष 2013, 2014, 2016, 2018, 2020 एवं 2022 में जो मानव बलों की बहाली खलासी के रूप में की गयी है और नाईट गार्ड, एसबीओ, ऑपरेटर, काल सेंटर ऑपरेटर, हाइड्रोलिक ड्राईवर एवं जूनियर लाईनमैन नियमानुसार तीन साल में पद बदलना सुनिश्चित कराया जाये. बिजली विभाग के मानव बलों के लिए श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार अलग से स्पष्ट मजदूरी की दरें निर्धारित करें. राज्य सरकार के बेल्ट्रोन एवं अन्य विभागों की तर्ज पर तत्काल मानव बलों का वेतन, छुट्टी आदि का नियमावली बनाते हुए साठ वर्ष की सेवा पक्की की जाये. मानव बल को कार्य करने के दौरान मृत्यु हो जाने पर, उसके आश्रितों को नौकरी दिया जाये तथा मुआवजा की राशि 50 लाख रूपये भुगतान करना सुनिश्चित की जाये. पूर्णिया राज्य सम्मेलन में लिये गये निर्णय के आलोक में कंपनी को समर्पित मांग पत्र पर त्वरित कार्रवाई कर सभी मांगों को पूरा किया जाये.

Sark International School

मौके पर सभी मानव बलों ने कहा कि 25 जून 2025 तक मांग पूरा नहीं होने पर मानव बल 26 जून 2025 से हड़ताल पर जाने का निर्णय कर सकतें है. जिसकी जिम्मदारी बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड प्रबंधन एवं उर्जा विभाग बिहार सरकार की होगी.

मौके से टुनटुन कुमार, ललटु कुमार, श्रवण कुमार, अभिषेक कुमार, रणधीर कुमार, मो गुड्डू आलम, पवन कुमार, श्रवेश कुमार, लालेश्वर, संतोष कुमार भारती, मो कमल आलम, नवीन पासवान, राजेंद्र यादव, सुजीत कुमार, निर्मल कुमार, मो सुलेमान, मोहन कुमार साह, यशवंत कुमार विशाल कुमार मो आतिफ, बादल कुमार, रविंद्र यादव समेत अन्य मानव बल उपस्थित थे.

अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School