मधेपुरा : राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी (बालक) अन्डर-17 प्रतियोगिता 15 से 20 अक्टूबर तक

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिलाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में एन आई सी हॉल में राज्य स्तरीय अंडर -17 कबड्डी(बालक) प्रतियोगिता के सफल आयोजना के लिए समीक्षात्मक-सह-समन्वय बैठक किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आए खिलाड़ियों की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। खिलाड़ियों का रहने से लेकर के खाने तक और खेलने तक के लिए बेहतर व्यवस्था के लिए विभिन्न उप समितियों के नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता निकिता ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता विवाह भवन, जिला परिषद, मधेपुरा में आयोजित होगी।  वरीय उपसमाहर्ता निकिता ने कहा कि इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार से 39 टीम हिस्सा लेगी, जिसमें 468 प्रतिभागी, 78 दल प्रभारी तथा 18 तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे।

Sark International School

बैठक में प्रतियोगिता को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी उप समितियों के नोडल पदाधिकारी, संयोजक, उप संयोजक, सदस्यों आदि के साथ बैठक की गई जिसमें खिलाड़ियों के लिए भोजन, आवासन, साफ सफाई, स्वास्थ्य आदि की सुविधा सुनिश्चित करने करने के लिए सभी नोडल पदाधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच शिशिर कुमार मिश्र, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला प्रबंधक राज खाद्य निगम, प्रबंधक डी आर सी सी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मधेपुरा, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी मधेपुरा, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी मधेपुरा, कबड्डी संघ के सचिव रौशन कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School