मधेपुरा/बिहार : बुधवार को जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा मधेपुरा अनुमंडल अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रखंड सभा कक्ष में संक्षिप्त समीक्षात्मक बैठक किया गया। बैठक में जिलाधिकारी को जनप्रतिनिधि के द्वारा पंचायत भेलवा, बभनी एवं औरही एकपरहा में जल-जमाव की समस्या से अवगत कराया गया। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा नियमानूसार कार्रवाई करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, गम्हरिया को निदेश दिया गया।
समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आवास योजना में लंबित भूगतान को यथाशीघ्र नियमानुसार करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। प्रखंड के सभी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी शत-प्रतिशत कराने का निदेश दिया गया एवं अंचल में लंबित दाखिल-खारिज एवं एल.पी.सी आवेदनों को निष्पादित करने एवं भूमिहीन परिवारों के लिए वासकीत पर्चा निर्गत करने हेतु भूमि चिन्हित करने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया। गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए कनीय अभियंता, विद्युत, विद्यालय एवं आंगनवाड़ी में नल-जल कनेक्शन के लिए पीएचईडी को, विद्यालय की साफ-सफाई एवं बच्चों की नियमित पठन-पाठन के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा पीएचसी, गम्हरिया का निरीक्षण किया गया एवं दवा की उपलब्धता एवं साफ-सफाई हेतु निदेश दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा लेबर रूम का निरीक्षण किया गया एवं उसमें दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत हुए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मरीजों को ससमय एम्बुलेंस की सुविधा मिल सके इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया एवं पीएचसी में प्रतिनियुक्त डाॅक्टर एवं कर्मियों की बायोमैट्रिक से उपस्थिति दर्ज कराने हेतु निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार घोष, ओ.एस.डी, चंदन कुमार, डी.सी.एल.आर, मधेपुरा के साथ-साथ संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए।