DM की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर 17 प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर बैठक

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : शनिवार को जिला पदाधिकारी तनरजोत सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित न्यू एन.आई. सी. सभा कक्ष में राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर 17 प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर 17 प्रतियोगिता को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला परिषद विवाह भवन परिसर को आयोजन स्थल के रूप में चयन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतियोगिता स्थल तथा आवासन स्थल के निकट एम्बुलेंस के साथ-साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाईओं के साथ चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधेपुरा को निदेश दिया कि प्रतियोगिता के पूर्व एवं प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता स्थल एवं अवसान स्थल की सफाई की व्यवस्था तथा सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, पी एच ई डी मधेपुरा को निर्देश दिया गया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता स्थल पर शुद्ध पेयजल एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें साथ ही प्राप्त मात्रा में चापाकल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रतियोगिता स्थल पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर 17 प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए निर्धारित तिथि को सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया जो प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व से प्रतियोगिता के समापन तथा पुरस्कार वितरण तक सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।
बैठक में खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा -सह- जिला खेल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि आवश्यकता अनुसार कबड्डी खेल संघ एवं जिले के योग्य शारीरिक शिक्षकों को निबंधन एवं खेल विधा के अनुसार प्रतिभागियों के चयन हेतु अपने कार्यालय में प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें इसके साथ ही आयोजन उप समिति यथा भोजन, आवासन, परिवहन, स्वास्थ्य, सफाई आदि समिति का गठन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। आवासन एवं प्रतियोगिता स्थल पर हेल्प डेस्क काउंटर लगवाना सुनिश्चित करने के साथ ही प्रतियोगिता स्थल पर कंट्रोल रुम की व्यवस्था एवं प्रतिनियुक्ति करना भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।


Spread the news
Sark International School
Sark International School