एक सप्ताह तक चलेगा एनुअल फंक्शन का कार्यक्रम * इस साल का स्वतंत्रता दिवस अभिभावकों के लिए होगा खास
मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य वेश्म में प्राचार्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श कर कई अहम फैसले लिए गए।
सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विद्यालय अपना एनुअल फंक्शन नवंबर माह में 11 नवंबर राष्ट्रीय शिक्षा से लेकर 17 नवंबर अंतराष्ट्रीय छात्र दिवस तक मनाएगा। इस दौरान कई अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, वहीं मुख्य कार्यक्रम अंतराष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर आयोजित होगा। जिसमें स्कूल के वार्षिक पत्रिका का विमोचन एक मुख्य आकर्षण बनेगा। राठौर ने बताया कि सार्क इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल फंक्शन स्कूल के सफर,उपलब्धि का दर्पण भी होगा।
बैठक में प्राचार्य श्री राठौर ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि शैक्षणिक कार्य के साथ एनुअल फंक्शन की तैयारी अभी से छोटे छोटे स्तरों पर जारी कर दी जाए जिससे सार्क इंटरनेशनल स्कूल का आयोजन नजीर बन सके। विगत दिनों गठित विभिन्न कमीटियों के प्रभारी को अपने विभाग के गतिविधियों के प्रारूप को कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। राठौर ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार के स्वतंत्रता दिवस को विशेषकर अभिभावकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बनाया जायेगा।बच्चों को बेहतर से बेहतर परिवेश मिले इसको लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में लिए गए।
मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।