आजाद पुस्तकालय संचालन समिति के संयोजक बनें प्रो विनय कुमार चौधरी

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : इसी साल एक फरवरी को सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत के कतराहा में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, एमएलए,एमएलसी, शिक्षाविदों द्वारा शिलान्यास हुए आजाद पुस्तकालय लगातार अपने मूर्त रूप को साकार करने में सक्रिय है। चौबीस मार्च को ही पिछले साल एक सड़क दुर्घटना में असमय देहावसान हुए पुस्तकालय के आदर्श स्मृतिशेष  अजीत पाल सिंह आजाद की पहली पुण्यतिथि पर पुस्तकालय के संस्थापक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने पुस्तकालय संचालन हेतु सात सदस्यीय अस्थाई संचालन समिति का गठन किया । जिसमे हिंदी के चर्चित हस्ताक्षर और बीएनएमयू में पीजी हिंदी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो डॉ विनय कुमार चौधरी को  संयोजक वहीं प्रो सिद्धेश्वर काश्यप, प्रो तंद्रा शरण को सह संयोजक बनाया है साथ ही सदस्य के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य प्रो निखिलेश सिंह,चर्चित साहित्यकार प्रो मणिभूषण वर्मा, सियाराम यादव मयंक को शामिल किया गया है। राठौर ने कहा कि अपने 44 साल के जीवन काल में अजीत पाल सिंह आजाद सदैव छात्र युवा प्रतिभाओं के बीच सक्रिय रहे इसलिए उनकी याद में छात्र युवाओं के बीच भी उन्हें हमेशा जिंदा रखने का प्रयास किया जाएगा इसी उद्देश्य को लेकर उनके नाम पर आजाद पुस्तकालय की शुरुआत की गई है जो शैक्षणिक, साहित्यिक एवम् सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्लेटफार्म साबित होगा।

इसी साल से दी जाएगी आजाद स्कॉलरशिप : आजाद पुस्तकालय के संस्थापक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आजाद पुस्तकालय द्वारा आजाद स्कॉलरशिप की शुरुआत का भी  निर्णय लिया गया है इस वर्ष जो मैट्रिक एवम् इंटर के ओवर ऑल  जिला टॉपर्स आयेंगे उन्हें आजाद स्मृति प्रतिभा सम्मान के साथ यह प्रदान किया जायेगा ।

Sark International School

प्रो विनय कुमार चौधरी के नेतृत्व में आजाद पुस्तकालय होगा सक्रिय : राठौर ने कहा कि आजाद पुस्तकालय प्रो विनय कुमार चौधरी सरीखे चर्चित साहित्यकार के नेतृत्व में अपने स्थापना के उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल होगा इसमें सह संयोजक एवम् अन्य सदस्यों के अनुभव का लाभ  भी मिलेगा।

आजाद पुस्तकालय कार्यक्रमों से सिद्ध करेगा अपनी उपयोगिता…प्रो विनय चौधरी : आजाद पुस्तकालय संचालन समिति के संयोजक बनें प्रो विनय कुमार चौधरी ने कहा कि युवा प्रतिभा स्मृति शेष अजीत पाल सिंह आजाद की यादों को समर्पित आजाद पुस्तकालय सकारात्मक एवम् प्रेरक कार्यों का  प्लेटफार्म बनेगा जिसके माध्यम से जहां साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा वहीं उभरती हुई प्रतिभाओं को यथा संभव सहयोग और मार्गदर्शन भी।प्रो विनय कुमार चौधरी ने कहा कि जल्द ही बैठक कर संचालन समिति का विस्तार भी किया जायेगा और आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा  तैयार की जाएगी।उन्होंने बताया कि तीनों जिलों में  सकारात्मक एवम् सृजन उर्जा को मानने वाली हस्तियों को भी एक मंच पर लाते हुए आजाद पुस्तकालय के संचालन समिति को विस्तार किया जाएगा।अप्रैल माह में आजाद पुस्तकालय के बैनर तले विश्व पुस्तक दिवस पर पुस्तक प्रदर्शनी की योजना पर भी चर्चा चल रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर सबों का सहयोग रहा तो आजाद पुस्तकालय जिला मुख्यालय में सकारात्मक सोच, संकल्प, पहल और सृजन का सशक्त माध्यम बनेगा।


Spread the news
Sark International School