श्रीराम लक्ष्मण जानकी के दिव्य प्रतिमाओं के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज शहर के गोसाईटोल स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में प्रतिमा स्थापना प्राण प्रतिष्ठान को लेकर बुधवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर से भक्तिभजन के साथ श्रीराम जामकी, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमाओं को रथ पर लेकर भव्य शोभायात्रा कर नगर भ्रमण किया गया। जय श्रीराम के जयघोष से नगर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण कायम रहा है। श्रीराम के शोभा यात्रा में प्रतिमाओं और रथ आकर्षण का केंद्र बना रहा। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जनप्रतिनिधि और पुलिस बल भी शोभा यात्रा मे शामिल रहे।
शोभा यात्रा श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ निकल कर गौशाला चौक, मस्जिद चौक, हरिद्वार चौक, गोल बाजार, हाट बाजार रोड, मिडिल चौक, दुर्गा स्थान चौक, महावीर चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालुओं का भक्ति चरम पर रहा। भक्तिभजन में डूबे सैंकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ शोभा यात्रा की भव्यता को बढ़ा रही थी। बता दें की बीते 14 जनवरी को प्रतिमा स्थापना को लेकर नगर में कलश शोभा यात्रा के साथ यज्ञारंभ हुआ।

बुधवार को प्रतिमा स्थापना प्राण प्रतिष्ठान हवन-पूजन को लेकर श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है। ठाकुरबाड़ी के महंत श्रीगीरधर दास जी महाराज ने कहा कि मठ मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई है। पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठान हुआ है। भक्ति का माहौल कायम है। नगरवासियों के सहयोग से भव्य आयोजन हुआ है। पूर्व में मठ मंदिर से प्रतिमाओ की चोरी हुई थी। पुनः प्रतिमा स्थापित कराने के लिए भव्य आयोजन किया गया है। वही नगर पंचायत मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने कहा कि शोभा यात्रा को सफल बनाने मे सबका सहयोग सराहनीय रहा है। इस आयोजन से भक्तिमय वातावरण बनी है।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट

Sark International School

Spread the news
Sark International School