मधेपुरा/बिहार : आगामी एक फरवरी को सिंहेश्वर प्रखंड के बैहरी पंचायत के कतराहा, बैरबना में प्रस्तावित प्रखर समाजवादी भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती को हर स्तर पर यादगार आयोजन को अलग अलग स्तरों पर तैयारी शुरू कर दी गई है। भूपेंद्र विचार मंच के संयुक्त सचिव और युवा सृजन पत्रिका के प्रधान संपादक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि भूपेंद्र बाबू के विचारों को आम जन तक ले जाने के उद्देश्य से लगातार सक्रिय भूपेंद्र विचार मंच और शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब कोसी प्रमंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले जयंती समारोह में अलग अलग माध्यमों से समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने को कृत्संकल्पि है। जयंती के अवसर पर भूपेंद्र विशेषांक युवा सृजन पत्रिका प्रकाशन में एक टीम सक्रिय हो चुकी है, वहीं जयंती को और अधिक प्रभावकारी बनाने के लिए स्कूली बच्चों को भी इससे जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि क्लब ने निर्णय लिया है कि इस अवसर पर जिला मुख्यालय, सिंहेश्वर प्रखंड एवम् पंचायत के स्कूली बच्चों के बीच भूपेंद्र बाबू से जुड़े प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसके अंतर्गत जयंती पर भाषण, निबंध और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर स्कूल प्रशासन से पत्राचार कर अधिक से अधिक छात्रों भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया जायेगा।
सफल प्रतिभागियों की प्रतिभा को मिलेगा बड़ा मंच : राठौर ने बताया कि भाषण और चित्रकारी में जहां सर्वश्रेष्ठ छात्रों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा वहीं चित्रकारी का प्रदर्शनी आयोजन स्थल पर लगाया जाएगा साथ ही भाषण के सर्वश्रेष्ठ छात्र को जयंती समारोह में मंच से भाषण देने का सुअवसर मिलेगा।दूसरी तरफ निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ निबंध को जयंती के अवसर पर प्रकाशित हो रही भूपेंद्र विशेषांक युवा सृजन पत्रिका में स्थानीय, प्रांतीय एवम राष्ट्रीय रचनाकारों के साथ प्रकाशित किया जाएगा। राठौर ने कहा कि हर स्तर पर प्रयास है कि यह आयोजन अधिक से अधिक लोगों को भूपेंद्र बाबू के जीवन चरित्र से जुड़ने में सहायक साबित हो।ऐसे आयोजनों की सच्ची सार्थकता भी यही है कि भूपेंद्र बाबू के जीवन चरित्र को आमजन से जोड़ा जाए।
प्रतियोगिता भूपेंद्र बाबू को जानने के साथ गणमान्य हस्तियों से सम्मानित होने का देगा सुअवसर : जहां यह आयोजन छात्रों को भी मधेपुरा की उपज और राष्ट्रीय फलक पर स्थापित हस्ताक्षर भूपेंद्र बाबू को जानने का अवसर देगा वहीं गणमान्य हस्तियों से प्राप्त सम्मान उनके पंख को उड़ान भरने में मददगार होगा।चयनित प्रतिभागियों को जयंती के मुख्य मंच से जुड़ना आयोजन का मुख्य आकर्षण बनेगा।राठौर ने बताया कि जयंती के डेढ़ महीने पहले से ही आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है उम्मीद है यह आयोजन कुछ अलग और खास लकीर खींचेगा।