नए यातयात कानून के विरोध में वाहन चालकों ने किया चक्का जाम, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए यातायात कानून के विरोध में सोमवार सुबह 7 बजे से ही मुरलीगंज प्रखंड के मीरगंज चौक पर चालकों द्वारा चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। करीब पांच घंटे बाद जाम हटवाने आई मुरलीगंज पुलिस को बेरंग वापस लौटना पड़ा।

बता दें कि देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ बस, ट्रक व ऑटो ड्राइवर सुबह से ही सड़क पर अपनी अपनी वाहन खड़ी कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। सुबह से शाम तक सड़क जाम रहने से राहगीरों को भी इस कंपकपाती ठंड में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि यातायात के नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। इसको लेकर वाहन चालकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। मीरगंज में सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे दर्जनों चालकों ने कहा कि सरकार हम चालकों के साथ अन्याय कर रही है। इस कानून को काला कानून बताते हुए उनलोगों ने कहा कि हमलोग 5 से दस हजार प्रति माह की दर से वाहन चलाते हैं। सरकार के इस नए कानून के बाद अगर कभी कोई घटना हो जाती है तो हमलोग इतनी मोटी रकम का जुर्माना कैसे भर पाएंगे। इसी कारण हमलोग 3 जनवरी तक चक्का जाम रखेंगे और सरकार अगर यह कानून जल्द वापस नहीं लेती है तो हमलोग आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे।

Sark International School

मौके पर चालक मंजय पासवान, सनोज कुमार, मुकेश यादव, रोशन वर्मा, सनोज कुमार, पप्पू पासवान, विकास पासवान, सहित दर्जनों बस, ट्रक व ऑटो ड्राइवर मौजूद रहे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School