बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने मनाया 13 वां वार्षिक महोत्सव

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : नगर पंचायत के काशीपुर वार्ड एक स्थित रेसिडेंशियल बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने सोमवार को 13 वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया। ख्वाहिशे कुछ अनकही-सी के तहत छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं का मिसाल पेश किया। आयोजन को लेकर विद्यालय परिसर को अद्भुत तरीके से सजाया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर वार्षिकोत्सव में चार चाँद लगा दिया। छात्र-छात्राओ ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं की समूह ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत कर समाज के लोगों को जागरूक किया। लड़कियों पर हो रही हिंसा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक का मंचन कर किया गया। मंच संचालन कर रहे प्राची प्रिया, अपर्णा श्री, माही और अमित ने अतिथियों व अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। छोटे छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों को लोगों ने खुब सराहा।

इससे पहले वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन पार्षद प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार यादव, उपमुख्य पार्षद श्याम आनंद, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपी कृष्ण, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सूरज जयसवाल, अधिवक्ता विनोद सिंह, डाॅ साकेत कुमार, स्कूल के निदेशक डाॅ मानव कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ मौसम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ख्वाहिशें कुछ अनकही-सी सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत छात्रो के द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। इसके साथ ही विभिन्न तरह की गानो पर छात्रो द्वारा प्रस्तुति दी गई। साथ हीं नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा केक काटकर क्रिसमस मनायी गई। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लोगों ने सराहनीय बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक और छात्रों का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान स्कूल निदेशक डाॅ मानव कुमार सिंह ने आगत अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का सहयोग और विश्वास रहा तो विद्यालय परिवार बेहतर से बेहतर करने का काम करेगा। यहां के बच्चे पठन-पाठन के अलावे अलग अलग विधाओं में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल हीं नहीं मुरलीगंज सहित जिला का नाम रोशन किया है।

Sark International School

वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह के अलावे अन्य सदस्य पहुंचे थे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School