मधेपुरा लायंस क्लब द्वारा छठ वर्तियों के बीच पूजन सामग्री का किया गया वितरण

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को जिला मुख्यालय में लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा शहर के 55 परिवारों को छठ पर्व के लिए पूजा सामग्री दिया गया जिसमें सूप, केला, सेव, नारंगी, सारी, नारियल, अगरबत्ती सहित अन्य पूजा सामग्री दिया गया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

लायंस क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर आरके पप्पू ने कहा कि इस साल हम लोगों ने विधिवत और पूरी श्रद्धा से प्रत्येक परिवार को पूजा की पूरी सामग्री दिया ताकि उनको कुछ भी बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा लगातार सेवा किया जा रहा है और लोगों का भरपूर प्यार और दुआ मिल रहा है।

Sark International School

सचिव लायन डॉक्टर संजय कुमार ने कहा की हम लोग हर साल यह पर्व इसी तरह मानते हैं। छठ घाटों पर पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था और अर्ध के लिए दूध की व्यवस्था कि जाएगी। यह कार्यक्रम लायन ओम प्रकाश और लायन विकास सर्राफ के देखरेख में किया गया।

इस मौके पर लायन सदस्य लायन मनीष सर्राफ, लायन राजीव सराफ, लायन आनंद प्राणसूखा, लायन मनीष, लायन संजय कुमार, लायन शम्भु साह, लायन बबलू, लायन अलोक मंडल, लायन अर्पणा कुमारी, लायन प्रो अरुण कुमार, लायन सुमन कुमार, लायन डॉक्टर विवेक कुमार, लायन अंजनी कुमार और लायन डॉक्टर गोपाल कुमार मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School