BNMU :  विश्वविद्यालय और कॉलेज कर्मचारियों ने जमकर किया हंगामा, आपस में धक्का-मुक्की और गाली-गलोज

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : शिक्षा का उच्च केंद्र एवं शिक्षा का मंदिर कहा जाने वाला भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर मंगलवार को कुश्ती का अखाड़ा बन चुका था. परिसर का माहौल पूरी तरह खराब हो चुका था. विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद छात्र-छात्राएं भयभीत एवं डरे-सहमे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एवं स्थिति अधिक बिगड़ने से पूर्व जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विश्वविद्यालय प्रशासन, विश्वविद्यालय मुख्यालय कर्मचारियों के नेता एवं महाविद्यालय कर्मचारी के नेता के सूझबूझ से मामला शांत हो गया. इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर का माहौल बहुत गंभीर दिखा. छात्र-छात्राओं के मन में डर समा चुका था, जिसके कारण वे लोग इधर-उधर भागने लगे थे.

वेतन भुगतान की मांग को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे कर्मचारी : मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे बीएनएमयू अंतर्गत 14 अंगीभूत महाविद्यालय के कर्मचारी अपने वेतन भुगतान की मांग को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे. इसके बाद वे लोग बीएनएमयू कुलसचिव प्रो डा मिहिर कुमार ठाकुर से वेतन भुगतान की मांग करने लगे एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और गांधी प्रतिमा के समीप बैनर लगाकर त्रिपाल बिछाकर बैठ गए. इसके बाद महाविद्यालय कर्मचारी के नेता एवं कुलसचिव वित्त विभाग पहुंचकर कर्मचारियों के वेतन भुगतान की कार्रवाई में जुट गये. वित्त विभाग में कुलसचिव और अन्य अधिकारी व संबंधित कर्मी बाहर से ताला लगाकर कुछ काम रहे थे. इस दौरान महाविद्यालय कर्मचारी भी वित्त विभाग के आगे त्रिपाल बिछाकर बैठ गये.

Sark International School

वेतन भुगतान की खबर से आक्रोशित हो गए विवि कर्मचारी : महाविद्यालय कर्मचारी के वेतन भुगतान की खबर जैसे ही विश्वविद्यालय मुख्यालय कर्मचारियों को मिली वे लोग भी वित्त विभाग पहुंचकर, मामले का विरोध किया. विश्वविद्यालय मुख्यालय के कर्मचारी जैसे ही वित्त विभाग पहुंचे तो उन्होंने देखा कि महाविद्यालय कर्मचारी के नेता एवं कुलसचिव वेतन भुगतान के कार्य में जुटे हुए हैं तो वे लोग आक्रोशित हो गए और कुलसचिव का विरोध करने लगे. विरोध के दौरान विश्वविद्यालय कर्मचारी के नेता एवं महाविद्यालय कर्मचारी के नेता तथा दोनों पक्षों के कर्मचारी आमने-सामने हो गए. विश्वविद्यालय मुख्यालय कर्मचारी एवं महाविद्यालय कमर्चारी के बीच नोंकझोंक के बाद धक्का-मुक्की भी हो गई. हालांकि दोनों पक्षों के नेताओं एवं मौजूद प्रशासन के कारण मामला अधिक न बढ़ सका, लेकिन परिसर का माहौल इतना गंभीर था कि मामला कुछ बड़ा हो सकता था.

20 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं विवि कर्मचारी : मालूम हो कि विश्वविद्यालय मुख्यालय के कर्मचारियों का मंगलवार को यानी 20वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी था. वहीं बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ बीएनएमयू इकाई के आह्वान पर पांच माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी 14 अंगीभूत महाविद्यालय के कर्मचारियों का लगातार सातवें दिन मंगलवार को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी था. जबकि वेतन भुगतान की मांग को लेकर 14 अंगीभूत महाविद्यालय के कर्मचारियों का हड़ताल दुर्गा पूजा के पूर्व भी किया गया था, जो कि कुलपति के द्वारा दुर्गा पूजा से पूर्व वेतन भुगतान के आश्वासन पर समाप्त हुआ था, लेकिन विश्वविद्यालय कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण उनलोगों का भुगतान नहीं हो सका. जिससे महाविद्यालय कर्मचारी पुनः हड़ताल पर चले गए. वेतन भुगतान की मांग को लेकर वे लोग मंगलवार को विश्वविद्यालय पहुंचे थे.

अमित अंशु की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School