मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा के मुरलीगंज में आग ने बड़ी तबाही मचाई है, इस हादसा में इंसानी जान के साथ-साथ लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। मुरलीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत जीतापुर पंचायत के वार्ड 13 महादलित बस्ती में रविवार के मध्य रात्रि में आग लग जाने से पांच परिवार का घर जल गया। रात करीब एके बजे हुई इस आगजनी में एक वृद्ध की आग से झुलसकर मौत हो गयी है रो वहीं एक भैंस सहित चार बकरी भी पूरी तरह से जल गई। मृतक वृद्ध की पहचान 70 वर्षीय मुसन ऋषिदेव के रूप में की गई है। पंचायत की मुखिया ज्योति रानी की माने तो आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है।
बताया गया कि आगजनी के वक्त बस्ती की सभी लोग गहरी नींद में थे। आग की तेज लपेटे के बाद बस्ती वालों की नींद खुली तो पाया कि मुसन ऋषिदेव के मवेशी वाला घर धूं धूं कर जल रहा था। जब तक वे लोग संभल पाते तब तक आग ने चार अन्य लोगों की घरों को अपने आगोश में ले लिया। वे लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल सका। घटना की सूचना पर दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक आग से पांच महादलित परिवार का आशियाना उजड़ चुका था।
वहीं मामले में सीओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है। जांचोंउपरांत चार लोगो का घर जला हुआ पाया गया तथा एक व्यक्ति की आग से झुलस कर मौत भी हुई है। आग से झुलसकर हुई मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आपदा के तहत मिलने वाली चार लाख रुपए की राशि परिजनों के खाते में भेजने की प्रक्रिया की जाएगी।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट