मधेपुरा/बिहार : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के उर्दू विभाग के तत्वावधान में स्नातक 2023-27 प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उर्दू विभाग की अध्यक्षा डॉ यासमीन रशीदी ने सभी अतिथियों और छात्र-छात्राओं का स्वागत कर अपने आरंभिक भाषण में ओरिएंटेशन प्रोग्राम की उपयोगिता पर तफसील से रौशनी डाला। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो (डॉ) कैलाश प्रसाद यादव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा की नई शिक्षा नीति के तहत यह नया स्नातक कोर्स विद्यार्थियों को केंद्र में रखकर बनाया गया है ताकि हमारे विद्यार्थियों को मूल विषय के साथ-साथ स्किल डेवलप करने में सहयोगी होगा और छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार से भी जोड़ना आसान होगा। प्रधानाचार्य ने प्रोग्राम के आयोजन के लिए उर्दू विभाग की सराहना की और यह इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि दूसरे विभाग भी इसी तरह का प्रोग्राम अपने छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित करें।
डॉ मिथलेश कुमार अरिमर्दन ने अपने भाषण में इस 4 वर्षीय स्नातक कोर्स की बारीकियों को समझाया तो वहीं डॉ खुशबू शुक्ला ने विस्तार के साथ छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति और इस नए कोर्स के संबंध में बताया। उर्दू के प्राध्यापक डॉ शहरयार अहमद ने छात्रों को वर्ग में अधिक से अधिक उपस्थित होने की सलाह दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के बरसर डॉ मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, संस्कृत विभाग की अध्यक्षा डॉ खुशबू शुक्ला, उर्दू विभाग की अध्यक्षा डॉ यासमीन रशीदी एवं उर्दू विभाग के प्रध्यापक डॉ शहरयार अहमद आदि सम्मिलित हुए।