माया विद्या निकेतन में कैरियर काउंसिल के अंतर्गत मिला मार्गदर्शन

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को माया विद्या निकेतन में वर्ग नवम और दशम के बच्चों के बीच विद्यालय द्वारा कैरियर काउंसिल के अंतर्गत दशवी के बाद कैरियर के विकल्प के रूप में जानकारी दी गई। राजस्थान से आए ईशान वशिष्ठ ने छात्र छात्राओं के बीच बताया कि मेडिकल और इंजीनियरिंग ही केवल विकल्प नहीं है बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी शानदार विकल्प खुले हैं। यूपीएससी और बीपीएससी को इच्छुक छात्र अभी से तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि कि नवमी और दशवीं के बेस को जितना ज्यादा संभव हो मजबूत किया जाए । कैरियर काउंसलर ईशान वशिष्ठ ने इस दौरान बताया कि बच्चे क्लैट की तैयारी कर न्यायपालिका में अच्छे विकल्प तलाश सकते हैं वहीं लेखन, आर्ट एंड क्राफ्ट,संगीत,खेलकूद आदि में भी बेहतर विकल्प हैं। अपने अंदर जिस प्रकार की चाहत हो उसी क्षेत्र में ईमानदारी और मजबूती से  आगे बढ़ने की जरूरत है।

ऐसे आयोजनों का उद्देश्य भविष्य के महत्व को बताना : माया विद्या निकेतन की संचालिका चंद्रिका यादव ने बताया कि ऐसे आयोजनों का मूल उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ कैरियर के महत्व एवम् विकल्प को पारदर्शी तरीके से बताना है जिससे उन्हें अपनी आंतरिक इच्छा के आधार पर कैरियर चुनने का सही विकल्प मिल सके।ये बच्चे समाज की पूंजी हैं इन्हें जितना बेहतर विकल्प और माहौल मिलेगा वे जिंदगी में उतने ही सफल हो सकेंगे।इस दौरान बच्चों को कैरियर चुनने एवम् परीक्षा से जुड़े कई टिप्स साझा किया गया।

Sark International School

Spread the news
Sark International School