मधेपुरा/बिहार : लायंस क्लब मधेपुरा की ओर से शनिवार को नगर परिषद परिसर में मेगा हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में 500 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह प्रदान किया गया, इस दौरान कई सत्तर नए मधुमेह के मरीज पाए गए, जिनका ब्लड शुगर चार सौ से अधिक था, वही आंखों से संबंधित दिक्कत पर तत्काल आंख की जांच कर चश्मा के लिए पावर प्रदान किया गया।
मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी ने की सराहना : नगर परिषद की मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा, उप मुख्य पार्षद पुष्पलता देवी कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने लायंस क्लब के इस पहल की सराहना किया। मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ आरके पप्पू ने कहा हम सेवा के लिए जाने जाते हैं, लायंस क्लब मधेपुरा का एक ही मकसद है पीड़ित मानवता की सेवा करना, दर्द एवं छोटी-छोटी परेशानियों को नजर अंदाज करने से बड़ी बीमारी होने का खतरा पड़ जाता है, लिहाजा समय-समय पर अपना स्वास्थ्य जांच अवश्य करना चाहिए। खानपान एवं बदलते जीवन शैली के कारण भारत में मधुमेह के मरीज बढ़ रहे है, लायंस क्लब इस दिशा में लगातार अभियान चलाकर कैंप के माध्यम से जागरूकता, उपचार व निवारण हेतु कार्य कर रहा है। चार्टर प्रेसिडेंट डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा इस प्रकार का जांच शिविर लगाकर सही मार्गदर्शन देना लोगों की सेवा करना लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य है। सचिव डॉक्टर संजय कुमार द्वारा नेत्र जांच कर परामर्श किया गया। डॉ हिमांशु कुमार ने कमर दर्द पीठ दर्द समेत अन्य प्रकार के मरीज को उचित परामर्श दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से लायन मनीष सर्राफ, प्रशांत कुमार, जय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, राजेश कुमार राजू, इंद्रनिल घोष, ओपी श्रीवास्तव, सिद्धार्थ कुमार और बबलू सिंह ने सहयोग किया जबकि मुख्य रूप से पूर्व उपमुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव, पूर्व पार्षद ध्यानी यादव, राम नारायण कनौजिया, नप कर्मी दीपक कुमार, मोहम्मद सलाम, साबिर आलम और मानव कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।