मुरलीगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भाकपा ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन  

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर बुधवार को 13 सूत्री मांगो के समर्थन में भाकपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर केन्द्र सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा अंचल मंत्री अनिल भारती, सहायक अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा एवं मो सिराज कर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीते दिन हुए चामगढ़ के महादलित अर्जुन ऋषिदेव के हत्या मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी मांग, मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने, अभियान बसेरा 2 के तहत वासविहिनों को 5 डिस्मिल वास भूमि देने, पर्चाधारियों एवं  डिग्री धारी बटाईदारों को जमीन पर कब्जा दिलाने सहित 13 सूत्री मांगों  को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया।

जन समूह को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि महादलित अर्जुन ऋषिदेव हत्याकांड एवं पुलिसिया कुकृत की उच्च स्तरीय जांच हो एवं आश्रितों को 25 लाख रुपए मुआवजा दिया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में भाकपा महादलितों व गरीबों पर अत्याचार नहीं सहेगी। भाकपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद अभियान बसेरा 2 के तहत वासविहिनों की पंचायत बार सर्वेक्षण करने के नाम पर खानापूरी की जा रही है। स्थानीय प्रशासन भूमिहीनों को वासगीत पर्चा देने के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने  पर्चाधारियों को एवं डिग्री धारी बटाईदारों को जमीन पर कब्जा दिलाने का काम एक समय सीमा के अंदर अंचल अधिकारी को करना होगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियो के अधिकारों में की गई कटौती वापस देने की मांग की। कहा कि राशि के अभाव में मनरेगा दम तोड़ रहा है। और पंचायत का विकास ठप है। भाकपा नेता प्रभाकर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पुरी तरह जन विरोधी है। आज कमरतोड़ महंगाई, रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी एवं व्याप्त भ्रष्टाचार से आम लोग त्रस्त है। और मोदी  जी-20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को सोने की चम्मच से भोजन कराने में मस्त है।

Sark International School

    उन्होंने कहा कि आज देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। भारतीय संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। भाजपा को सत्ता से हटाए बिना देश को बचाना संभव नहीं है। भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के नाम पर बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों एवं भूमिहीनों के घर को उजारना बंद किया जाय। दाखिल खारिज परिमार्जन के नाम पर हो रहे शोषण बंद किया जाय। कन्या विवाह योजना के लंबित आवेदकों की राशि एवं निर्मित शौचालय की राशि भुगतान शीघ्र किया जाय। किसान सभा के राज्य सचिव रमण कुमार ने कहा कि किसानों को डीजल अनुदान के बकाया राशि भुगतान शीघ्र किया जाय। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत वंचित परिवार को राशन कार्ड निर्गत किया जाय।

उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसानों को 6000 मासिक पेंशन दिया जाय। भाकपा के अंचल मंत्री अनिल भारती एवं सहायक अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि कन्या विवाह योजना के लंबित आवेदकों को राशि भुगतान एवं निर्मित शौचालय के राशि भुगतान शीघ्र किया जाय। बाल विकास परियोजना में व्याप्त कमीशन खोरी पर रोक लगाई जाय। नेताओं ने कहा कि मनरेगा के प्रावधान के अनुसार सप्ताह में एक दिन मनरेगा दिवस मनाया जाए।प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मीरगंज चौक एवं भातखोड़ा बाजार मुसहरनियांरही के बीच सोनबरसा टोला के निकट मुख्य सड़क एवं अन्य स्थानों पर लगे जल जमाव की निकासी सुनिश्चित किया जाए।

     मजदूर नेता मो सिराज एवं उमाशंकर मुन्ना ने कहा कि तूफान वह बर्षा से हुए गृह क्षति मुआवजा का भुगतान शीघ्र किया जाए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुव्यवस्थित किया जाय। दलितों, अल्पसंख्यकों एवं कमजोर वर्गों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाया जाय। प्रदर्शन में पार्टी के वरीय नेता रौशन कुमार यादव, अनोज ऋषिदेव, अजय कुमार राम, रविंद्र कुमार पासवान, संतोष कुमार यादव, प्रकाश पासवान, श्याम सुंदर मंडल, गजेंद्र ऋषिदेव, विनोद साह, राजकुमार ऋषिदेव, बिरंची ऋषिदेव, मो आजाद सहित भाकपा कार्यकर्ता एवं महिलाएं शामिल थी।

प्रदर्शन के उपरांत नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अंचलाधिकारी से मिलकर अपने 13 सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौपा।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news