जनसमस्याओं को संग्रहित कर उसके निदान का एआईवाईएफ ने बनाई योजना

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) : जिला मुख्यालय के वेद व्यास कॉलेज में एआईवाईएफ जिला परिषद मधेपुरा की बैठक संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता और जिला सचिव सौरव कुमार के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार, जनहित से जुड़े आगामी कार्यक्रम, सदस्यता, कोष संग्रह पर मंथन किया गया।

बैठक में भाग ले रहे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शम्भु क्रांति ने कहा कि एआईवाईएफ मुल्क का सबसे पुराना युवाओं का संगठन है स्थापना काल से यह युवाओं के मुद्दों पर सर्वाधिक सक्रिय रहा है । वर्तमान में सबसे ज्यादा युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है, शिक्षा और रोजगार की हालत ऐसी हो गई है मानों गर्त में चली गई है, ऐसे में एआईवाईएफ की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। संचालन करते हुए जिला सचिव सौरव ने कहा कि संगठन लगातार विभिन्न स्तरों पर युवाओं के मुद्दों को लेकर संघर्षरत है। विभिन्न वर्ग के युवाओं से संवाद कार्यक्रम करन, सिंघेश्वर, आलमनगर में संवाद कार्यक्रम आयोजित करने, सदस्यता अभियान चलाने और प्रखंड स्तर पर संगठन की यूनिट गठन का निर्णय लिया गया है।

Sark International School

जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एआईवाईएफ लगातार युवाओं के हित में संघर्ष कर रहा है संगठन ग्रामीण स्तर पर लोगों से संवाद को व्यापक स्तर पर जन समर्थन मिला है। आने वाले समय में मधेपुरा से जुड़े बिंदुओं खासकर टाउन हॉल के दयनीय हालात, शव जलाने के लिए सार्वजनिक मुक्ति धाम नहीं होने, आडिटोरियम एवम् केंद्रीय पुस्तकालय के खंडहर में तब्दील होने, बीएन मंडल स्टेडियम की दुर्दशा, शहर में जाम एवम् साफ सफाई को लेकर संबंधित कार्यालय से संपर्क कर निदान की पहल की जाएगी। हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि युवाओं की मांगों को लेकर जल्द ही जिला मुख्यालय पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मौके पर एआईवाईएफ जिला नेतृत्व के अक्षुदेव, आशुतोष, बूटिश, प्रिंस,आनंद, सुमित सहित अन्य सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने की मुहिम चलाई जाएगी । बैठक में इसी महीने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाने का भी निर्णय लिया गया।


Spread the news
Sark International School