बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मीरगंज-खुशरूपट्टी मुख्य मार्ग में रामपुर नहर समीप बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा दोनों युवक को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया।

घायल युवक की पहचान शंकरपुर थाना अंतर्गत दमगड़ा टोला वार्ड पांच निवासी अनुज कुमार व नीतीश कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना करीब तीन बजे के बीच हुई है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने मुरलीगंज थाना को सूचना दिया उसके बाद पुलिस पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गई है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

Sark International School

थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हुए हैं। मुरलीगंज से हायर सेन्टर रेफर हुआ है।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news