मधेपुरा : जिले भर में अकीदत व एहतराम के साथ यौमे आशुरा मनाया गया

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के सभी क्षेत्रों में शनिवार को शहादत का पर्व मुहर्रम धूमधाम से मनाया गया. इससे पहले जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार एवं कॉलेज चौक स्थित पैट्रोल पंप के समीप शनिवार के अहले सुबह सभी चौकियों का मिलान हुआ. इस अवसर पर सभी ने एक से बढ कर एक कलाबाजी दिखायी. जिसके बाद दोपहर में शहर की सभी चौकी अपने-अपने ताजिया के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित करबला मैदान में जुटे. वहां युवा कलाबाजों ने जमकर कलाबाजी दिखाई. इस दौरान मेला के सफल आयोजन में मेला कमिटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस अवसर पर करबला मैदान में भव्य मेले का आयोजन किया गया. मुहर्रम मेला देखने के लिए मेले में सभी समुदाय के हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गयी.

 कर्बला मैदान में ताजिया मेला का हुआ आयोजन : शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कर्बला मैदान में ताजिया मेला का आयोजन किया गया. अहले सुबह से ही छोटे-बड़े ताजिया एवं अखाड़ा के द्वारा पुरानी बाजार एवं कॉलेज चौक पर एकत्रित होकर खेल कर्तव्य दिखाया गया. पुनः दिन के दो बजे से यह टोली कॉलेज चौक, पुरानी बाजार, मस्जिद चौक, थाना चौक, सुभाष चौक, कर्पूरी चौक से होकर भिरखी पहुंची. जिसके बाद वहां से शहर के मुख्य रास्तों से होकर खेल कर्तव्य दिखाते हुए कर्बला मैदान पहुंची.

Sark International School

 कर्बला मैदान में ताजिया एवं अखाड़ा का हुआ मिलन : कर्बला मैदान में शहर के छोटे-बड़े ताजिया एवं चार अखाड़ा का मिलन हुआ. ताजिया के साथ मैदान में पहुंचने वाले जंगी, जिसमें सभी धर्मों के लोग सम्मिलित रहते हैं. मैदान में पहुंचकर मैदान में बनी मंच पर अतिथियों के साथ आपसी सौहार्द बनाये रखने एवं मुहर्रम की महत्वता को बताई गई. यह पर्व बुराइयों पर अच्छाइयों के जीत का पर्व है. इस मैदान में पुरुष के साथ-साथ दर्जनों महिलाएं एवं लड़कियों ने भी अपना कर्तव्य दिखाया. यह मेला दोपहर के दो बजे से देर शाम तक चला.

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पुरी तरह रही चौकस : जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मेला को लेकर पूरी तरह से चौकस दिखी. शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों एवं अन्य जगहों पर पुलिस बल तैनात रही. मेला में किसी भी तरह की विघ्न डालने वालों एवं संदेहास्पद लोगों पर नजर रखी गई. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बलों के साथ साथ कमांडो टीम भी पुरी शहर का गस्ती करती रही.

पदाधिकारी स्वयं कर रहे थे गस्ती, मैदान में डीएम रहे उपस्थित : जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सभी कार्यो पर नजर बनाये हुये थे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव समेत बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी स्वयं गस्ती कर रहे थे. साथ ही कर्बला मैदान में कर्तव्य दिखाने के दौरान जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, मधेपुरा नगर परिषद की मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा, मधेपुरा नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमोल साह, समाजसेवी ध्यानी यादव, समाजसेवी शौकत अली समेत अन्य मौजूद थे. एंबुलेंस की व्यवस्था भी मुस्तैद रही.

 युवाओं में दिखा देश भक्ति का रंग : मोहर्रम पर्व को लेकर जिले के सड़को पर देश भक्ति का रंग दिखा. खासकर अधिक से अधिक युवा वर्ग ने इसमें भाग लिया. शहर की कई जगहों पर युवाओं के द्वारा देशभक्ति से जुड़े कई आकृतियां एवं स्थानों की आकृतियां बनाकर झांकी निकली गई. शहर के सभी हिस्सों में युवा, पर्व के माध्यम से देश भक्ति के रंग को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ा. सड़क पर तिरंगे लहराते दिखाई दे रहे थे.

जुलूस में दर्जनों युवक जख्मी होकर पहुंचे अस्पताल : मोहर्रम को लेकर जुलूस के दौरान दर्जनों युवक घायल होकर सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार मोहर्रम में दर्जनों युवक जख्मी होकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में इलाजरत मो राजा, मो हुसैन, मो सलमान, मो अंजर, मो नूर, मो कासिम, मो रब्बान, मो मासूम, मो शाहिद, मो अंशु, मो सितारा, मो अनवर, मो कदीम, मो अंजार, मो रिजवान, मो तौसीफ, मो अफसर समेत कुछ अज्ञात जिनका पंजीकरण नहीं हुआ, लेकिन भीड़ के वजह से सभी की प्राथमिक उपचार किया गया.

अमित अंशु की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School