आशा कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, टीकाकरण कार्य प्रभावित

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर नौ सूत्री मांगो के समर्थन में 12 जुलाई से प्रखंड आशा संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। आशा कर्मियों के आठ दिन से जारी हड़ताल के कारण विभागीय कामकाज ठप कर हो गया है। बुधवार को हड़ताल के आठवें दिन आशा कर्मियों ने टीकाकरण कार्य को बाधित कर दिया। अपनी नौ सूत्री मांगो के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन कर विभाग और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।

 हड़ताल से स्वास्थ्य संबंधी अन्य कार्य भी प्रभावित है। टीकाकरण कार्य को अवरुद्ध करने से सीएचसी बीएचएम मो शहाबुद्दीन और सीएचसी प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने आशा कर्मियों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन आशा कर्मियों अपने मांगो पर अड़े रहे। आशा कर्मियों ने पारितोषिक नही मासिक मानदेय चाहिए, एक हजार में दम नही, दस हजार मासिक मानदेय से कम नही, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घोषित करने, आशा फैसिलिटेटर को 30 दिन का भ्रमण भत्ता पांच सौ भुगतान करने सहित नौ सूत्री मांग कर रहे हैं।

Sark International School

 मौके पर आशा संघ के उपाध्यक्ष कंचन देवी, कोषाध्यक्ष फुल कुमारी, सचिव रिंकू देवी, ललिता कुमारी, नीतू कुमारी, गुलाबी देवी, पारसमैन देवी, प्रमिला देवी, पुनिता देवी, बीबी खातुन, कल्पना कुमारी, मुन्नी देवी, सहित दर्जनो आशा कर्मी मौजूद थी।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news