ससुराल पक्ष के प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने की आत्महत्या, मृतिका के पिता ने धारदार हथियार से हत्या करने का लगाया आरोप

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज में रेलवे ढाला के समीप रेल से कटकर एक महिला की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। जबकि मृतक महिला के पिता ने अपनी पुत्री के ससुराल पक्ष द्वारा दहेज हेतु उत्पीड़न कर के धारदार हथियार से मार देने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान मीरगंज रेलवे ढाला समीप निवासी दीपक साह की पत्नी खुशबू देवी(27) के रूप में हुई है।

घटना स्थल से मिली प्राप्त जानकारी अनुसार मीरगंज निवासी दीपक साह की पत्नी खुशबू देवी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। लोगों ने बताया कि खुशबू को उनके पति व ससुराल पक्ष के द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता था। जिस कारण उसने परेशान हो कर यह कदम उठाया है। हालांकि घटना के बाद से दीपक साह अपने पूरे परिवार के साथ फरार है।

Sark International School

वहीं मृतिका खुशबू देवी के पिता सहरसा जिला के सौरबाजार, पतरघट थाना निवासी मुन्ना साह ने मुरलीगंज थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उनकी बेटी खुशबु देवी का विवाह 25/11/2013 को मीरगंज निवासी भूपेन्द्र साह के पुत्र दीपक साह से हुई थी। उनकी बेटी को बराबर मारपीट कर 5 लाख रुपया मांग कर लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था, लेकिन उनकी बेटी खुशबु देवी अपने चार बच्चों को देखते हुए खामोश रहती थी एवं शारीरिक उत्तपीड़न सहकर समय गुजारती थी। सोमवार की रात पहले बाता-बाती हुई फिर उनके पति व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा धारदार हथियार से जान से मार दिया। पुलिस को दिये आवेदन में मृतिका के पिता ने बताया है कि मंगलवार को 5 बजे सुबह में उन्हें ग्रामीण के द्वारा सूचना दी गई कि उनकी बेटी को मारकर जमीन में दफना रहा है। सूचना पाकर घटनास्थल पर आये तो देखें कि मेरी बेटी का शव पीछे बाड़ी में पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना पुलिस को दी।

आक्रोशित परिजनों ने किया एनएच जाम: घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे मृतिका के माता-पिता भाई व अन्य स्वजनों द्वारा रेलवे ढाला के समीप एनएच 107 को जामकर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जिससे घंटो आवगमन बाधित हो गया। मौके पर दल बल के साथ पहुंचे मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया। वहीं सड़क जाम रहने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई। इस मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा आवेदन देकर पांच लोगों को नामजद किया गया है। घटना की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School