आंधी की चपेट में आए किसान की टीना से कटकर मौत

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बीती रात आई तेज आंधी तुफान में मकई पर तिरपाल देने के क्रम में चदरा से कटकर एक किसान की मौत हो गई। आंधी में उड़े टीना से उक्त व्यक्ति का सिर पूरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर स्थिति में उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि आंधी की चपेट में आए जोरगामा पंचायत के वार्ड सात निवासी रुद्रनारायण प्रसाद यादव (62) वर्ष की मौत हुई है। वे रविवार की रात करीब साढे 11 बजे घर बगल में जमा मक्का की तैयार फसल को तिरपाल से ढ़कने गए थे। इसी दौरान वापस लौटने के क्रम में तेज हवा के साथ टीना उड़कर उनके सिर पर गिर गया। जिसमें रुद्रनारायण यादव पूरी तरह जख्मी हो गए। परिजनों ने गंभीर स्थिति को देख तत्काल उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज लेकर गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Sark International School

 सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद पासवान ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया। इधर घटना को लेकर परिजनों में मातमी माहौल है। जानकारी होने पर सोमवार की सुबह मृतक के घर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। रुद्रनारायण यादव की आकस्मिक मौत से गाँव में शोक व्याप्त है।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news