अंचल कार्यालय का निरीक्षण पहुंचे डीएम से दर्जनों लोगों ने की शिकायत, जांच कर कारवाई का आश्वासन

Sark International School
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : डीएम कौशल कुमार शनिवार को छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर विभागीय विभिन्न कामकाजों का निरीक्षण किया। डीएम ने सर्वप्रथम अंचल कार्यालय में करीब तीन घंटे तक निरीक्षण किया। घंटो चले निरीक्षण के दौरान कर्मियों का पसीना छूट रहे थे, हड़कंप का माहौल बना हुआ था। वहीं परिसर में भूमि सम्बंधित अंचल और कचहरी का शिकायत लेकर दर्जनों लोगों की  भीड़ जमा थी ।

 डीएम ने बताया कि अंचल कार्यालय का सामान्य निरीक्षण किया गया है, सारी पंजियों की जांच की गई, जांच में पंजियों का संधारण ठीक नहीं था, जो भी कमियां थी उसे दूर करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि 18 मई को कमिश्नर का प्रोग्राम है, इसलिए सभी पंजियों को ठीक करने के लिए कहा गया है, खासकर आगत निर्गत पंजी, कैश बुक, नीलाम-पत्र के सभी फाइल विधिवत संधारण नहीं था, जिसे ठीक करने के लिए निर्देश दिया गया है और देनदारो को नोटिश करने के लिए भी कहा गया है, ताकि रुपया वसूली की जा सके, बांकी सामान्य निरीक्षण था।

Sark International School

डीएम ने बताया कि प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया है। बांकी सब ठीक ठाक है, बेहतर करने की गुंजाइश हमेशा रहती है और इसके लिए संबंधितों को निर्देश भी दिया गया है। वहीं डीएम के सामने दर्जनों लोगों ने अंचल और राजस्व कचहरी का पोल खोल कर रख दिया। डीएम ने बारी-बारी से सभी की शिकायत सुनकर, जांच करने की बात कही।

मौके पर एसडीएम शम्भूनाथ, बीडीओ रितेश कुमार सिंह, सिओ उपेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

 इरशाद आदिल की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School