शिक्षकों ने बिहार के शिक्षा मंत्री का किया घेराव, सौंपा मांग-पत्र

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को जिला संघ द्वारा जिला अतिथि गृह में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर का घेराव कर मांग पत्र सौंपा गया. आक्रोशित शिक्षकों ने बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति ,स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई और सेवा शर्त) नियमावली 2023 में पंचायती राज एवं नगर निकाय अंतर्गत नियोजित शिक्षकों को समायोजित कर, राज्यकर्मी का दर्जा की मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुये शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर  का घेराव किया.

जिलाध्यक्ष भुवन कुमार एवं प्रधान सचिव संजय कुमार के नेतृत्व में जूटे शिक्षकों ने सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुये शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर से मांग किया कि अध्यापक नई नियमावली में नियोजित प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष को समायोजित कर, राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाये. वहीं पुरानी पेंशन लागू करने, ऐच्छिक स्थानांतरण, वरीयता, प्रोन्नति एवं सेवा निरंतरता की सुविधाओं को लागू करने की मांग को पुन: दोहराया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी में समायोजन करने की उचित मांगों को अविलंब पूरा करें, अन्यथा आंदोलन तेज करते हुये अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस एक मई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रतिरोध मार्च निकालकर, सरकार के शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियां का पुरजोर विरोध किया जायेगा.

Sark International School

शिक्षा मंत्री के घेराव कार्यक्रम में जिला सचिव नीलम कुमारी, रूपम कुमारी, राजेंद्र कुमार, जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार राम, प्रखंड अध्यक्ष मदन कुमार, अजय आनंद, सुरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, निशांत कुमार ठाकुर, मुकेश रंजन, अरविंद सिंह, रितेश कुमार सिन्हा, रविंद्र कुमार रवि, विमलेश कुमार विमल, उमेश कुमार, रमेश मेहता ने भाग लिया.

अमित अंशु की रिपोर्ट


Spread the news