पटना/बिहार : बिहार के सारण नीतु गुप्ता व बिंदिया जयसवाल मिस बिहार बनीं है। राजधानी पटना में शाइनिंग आइकॉन के ग्रैंड फिनाले में प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें बिहार सहित 28 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम में देश के नामचीन निर्णायकों की मंडली बनाई गई थी, जिसके द्वारा फैसला लेकर नीतु गुप्ता युवा क्रांति रोटी बैंक जंगल प्लानेट अध्यक्ष मिसेज बिहार आइकॉनिक दिवा व बिंदिया जयसवाल उपाध्यक्ष को मिसेज बिहार आइकॉनिक पर्सनालिटी का ताज पहनाया गया।
मिसेज बिहार का ताज पहनने वाली नीतू गुप्ता ने कहा कि मुझे इस बात से काफी गर्व है कि मैं मिसेज बिहार दिवा आइकॉनिक बनी हूं। इसके लिए मैं अशोक अलंकार छपरा अपने घर वालों का काफी धन्यवाद देना चाहूंगी। जिनलोगों के हौसला आफजाई करने के बाद मुझे यहां तक पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि उनका सफर सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुआ है, आगे मिस इंडिया की तैयारी करेंगी। बिंदियां जयसवाल ने कहा की जीतने के मुख्य उपदेश यह है की हमारे छपरा शहर के जो भी प्रतिभाशाली बच्चे है जो इस क्षेत्र में आगे आकर अपना नाम देश में करना चाहते है उनके लिए हर साल एक टैलेंट शो कराया जायेगा।
अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट