रामनवमी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक  

Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : आगामी रामनवमी पूजा को लेकर छातापुर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन ने की। बैठक में आगामी रामनवमी पुजा, चैती दूर्गापुजा एवं छठपुजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

 बैठक में एसडीएम श्री हसन ने कहा कि आगामी दिनों में रामनवमी पुजा, चैती दूर्गापुजा एवं छठपुजा मनाया जाना है। लगातार सभी धार्मिक अनुष्ठान को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना हमसबों की जिम्मेवारी है। खासकर रामनवमी जुलूस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा चुस्त दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। वहीं जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समन्वय एवं सहयोग की अपेक्षा है। बताया कि 29 मार्च को रामनवमी जुलूस निकाली जाएगी, गृह मंत्रालय की ओर से जुलूस के रूटचार्ट में किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं करने का स्पष्ट निर्देश निर्देश है। पूर्व में निर्गत लाइसेंस के अनुसार ही जुलूस निकालने की अनुमति दी जाएगी। रामनवमी जुलूस मुख्यालय स्थित हाईस्कूल चौक से निकलकर भीमपुर थाना चौक स्थित हाईस्कूल तक जाएगी। जुलूस के रूटचार्ट के मुताबिक हाईस्कूल चौक से लेकर ठूंठी पंचायत स्थित रामजानकी चौक तक कुल 10 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। जुलूस के साथ मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस भी रहेगा जो गंतव्य तक जाएगा। इसके अलावे उनके नेतृत्व में अनुमंडल एवं स्थानीय प्रशासन जुलूस के साथ साथ चलेंगे और समाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

एसडीएम श्री हसन ने सीओ एवं थानाध्यक्ष को जुलूस निकलने से पूर्व रुट का रास्ता क्लियर करवाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बैठक में मौजूद विश्व हिंदु परिषद के जिलामंत्री मुकेश कुमार यादव एवं सहमंत्री आलोक कुमार मंडल को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित तरीके से जुलूस निकालने को कहा। जुलूस के दौरान कोई भी असहज स्थिती उत्पन्न नहीं हो इसका ख्याल रखना जरूरी है। वरिष्ठ नेता शालिग्राम पांडेय ने कहा कि किसी पर्व या त्योहार को सद्भाव व शांतिपूर्वक मनाने का गौरवशाली इतिहास रहा है। पुलिस व प्रशासन के सहयोग से आगामी धार्मिक अनुष्ठानों का सफल आयोजन को उन्होनें एसडीएम को आश्वस्त किया।

 मौके पर सिओ उपेंद्र कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत पासवान, केशव कुमार गुड्डू, संजीव भगत, अमरेंद्र नारायण सिंह मुन्ना, मकसूद मसन, रामटहल भगत, संभु सिंह, फेकनारायन मंडल, सुशील मंडल, विजय प्रकाश यादव, रघुनंदन पासवान, दीपक बक्सी, सुभाष यादव, गुंजन भगत आदि मौजूद थे।

इरशाद आदिल की रिपोर्ट


Spread the news