अमन कमिटी की बैठक में होली व शब-ए-बरात को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : आगामी पर्व होली व शब-ए-बरात को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु मुरलीगंज थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कहा कि बिहार में शराब बंद है। इसके बावजूद असामाजिक तत्वों के द्वारा चोरी छिपे शराब का कारोबार किया जाता है। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। होली में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। हरेक चौक चौराहे पर सिविल ड्रेस में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। प्रखंड क्षेत्र के हर चौराहे पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी। वहीं थाना परिसर में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी।

Sark International School

 बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, पार्षद इरशाद आलम, शंकर रजक, निर्मल पासवान, उदय चौधरी, मो. रईस, कालेन्द्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार यादव, सुजीत कुमार शास्त्री, बिनोद मंडल, दिलीप खान, उपेंद्र आनंद, राजीव जायसवाल, दयानंद शर्मा, सुनील मंडल, गजेंद्र पासवान सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School