एनएसयूआई छात्र संगठन ने किया “छात्र संवाद” कार्यक्रम का आयोजन

Sark International School
Spread the news

सहरसा/बिहार : बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास सहरसा में एनएसयूआई छात्र संगठन के द्वारा देश की “वर्तमान शिक्षा व्यवस्था” बढ़ती बेरोजगारी और छात्र- छात्राओं को स्कूल एवं काॅलेजों से जोड़ने के लिए कैंपस चलो “छात्र संवाद” का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के महाराष्ट्र से आए बिहार एनएसयूआई प्रभारी एवं एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव रौशन लाल बिट्टू शामिल हुए| एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार के अध्यक्षता और छात्र नायक मिंटू कुमार आजाद के संचालन में हुए “छात्र संवाद” को संबोधित करते हुए बिहार बिहार प्रदेश एनएसयूआई प्रभारी रोशन लाल बिट्टू ने कहा कि वर्तमान समय मे देश कि शिक्षा व्यवस्था को जर्जर कर दिया गया है सभी शैक्षणिक संस्थानों की बजट कटौती कर दी गई है, जिससे कि प्रत्यक्ष तौर पर गरीब घरों से जुड़े छात्र छात्राओं प्रभावित हुए हैं, रिसर्च फैलोशिप में भी कटौती कर दी गई है साथ ही रिसर्च की सीट 50% से ज्यादा कम कर दिया गया, देश में बढ़ते जनसंख्या के साथ साल दर साल सभी चीजों की बढ़ाने के बजाय सरकार घटा ही रही है, देश में सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में संसाधनों की घोर अभाव है, इन सब चीजों से निजी शिक्षण संस्थानों को फायदा हो रही वही बेरोजगारी चरम पर है, देश में सबसे बड़े जॉब ओरिएंटेड संस्थान रेलवे और एसएससी में वैकेंसी बिल्कुल ही बंद है, लगातार बैंको कि निजीकरण एवं हो रहे, दिवालिया के कारण भर्ती बंद है, सेना में अग्निवीर योजना चालू कर युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगी कर रही है केन्द्र सरकार आज पूरे देश में बेरोजगारी के कारण पिछले 8 वर्षों में सबसे ज्यादा छात्रों ने आत्महत्या की है जो बिल्कुल ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

 बिहार एनएसयूआई प्रभारी रोशन लाल बिट्टू ने कहा कि एनएसयूआई छात्र संगठन बिहार के सभी विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं को कॉलेज से जोड़ने के लिए “कैंपस चलो” अभियान शुरू कर दी है मैट्रिक के परीक्षा खत्म होने के बाद या अभियान स्कूल में भी जारी होगी जिससे बिहार में नियमित वर्ग संचालन संभव होगी रौशन लाल बिट्टू ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्टडी सर्किल का निर्माण के लिए बिहार सरकार को जल्द ही एनएसयूआई छात्र संगठन एक प्रस्ताव देगी।

Sark International School

 एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि एनएसयूआई छात्र संगठन पूरे देश में व्यापक स्तर पर दलित संगठनों एवं विभिन्न मोर्चा के छात्रों को एनएसयूआई से जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है क्योंकि देश में एनएसयूआई छात्र संगठन ही एकमात्र संगठन है जो सभी वर्गों को बगैर किसी पक्षपात के समान अधिकारों के लिए संघर्ष करती है बीएन मंडल विश्वविद्यालय से लेकर पूरे बिहार भर में एससी एसटी छात्रों को मुफ्त शिक्षा लागू करवाने के लिए सिर्फ और सिर्फ एनएसयूआई छात्र संगठनों ने संघर्ष किया और बिहार सरकार की द्वारा घोषणा की गई योजनाओं को धरातल पर लागू भी करवाया।

 बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के द्वारा बनाई गई संवैधानिक एवं शैक्षणिक ढांचा को वर्तमान सरकार लगातार कमजोर कर रही है क्योंकि बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जिसे पीने वाला हमेशा दहाड़ता है, किंतु वर्तमान केंद्र सरकार संपूर्ण शिक्षा के निजीकरण कर वंचित और गरीब तबके के लोगों को शिक्षा से दूर कर रही है, देश में जेएनयू और जामिया जैसे विश्वविद्यालय हर राज्य में खुले ऐसा वर्तमान समय की मांग है किंतु सरकार जेएनयू और जामिया जैसे संस्थानों बजट में कटौती कर गरीब छात्रों के सपनों को चकनाचूर रही है, एनएसयूआई छात्र संगठन देश की शैक्षणिक विरासत को बचाने के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी |

छात्र संवाद कार्यक्रम में बीएनएमयू प्रभारी और पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के प्रत्याशी रह शास्वत शेखर ने कहा कि केंद्र सरकार किस तरह शिक्षा के निजीकरण कर गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित करने का योजना बनाया है, जिसका पुरजोर तरीके से एनएसयूआई छात्र संगठन विरोध करेगी और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की हक और अधिकार के लिए एनएसयूआई छात्र संगठन हमेशा संघर्षरत रहेगा, बाबा साहब अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए एनएसयूआई छात्र संगठन कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर काम कर रही है और दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश महासचिव बिट्टू यादव ने कहा कि बहुत जल्द पूरे बिहार में दलित अधिकारों को लेकर के एनएसयूआई छात्र संगठन सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से सभी अंबेडकर छात्रावास में सीटों को दोगुना करने के लिए आवाज उठाई जाएगी।

इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता रंजन यादव, एनएसयूआई सहरसा के जिला उपाध्यक्ष दिवाकर ठाकुर जिला सचिव नीतीश यदुवंशी राहुल पासवान रूपेश पासवान, धर्मेंद्र पासवान अमरदीप कुमार,अमित यादव, अमन राज, रूपक कुमार, देवेंद्र कुमार ,शक्ति सिंह, राजहंस राजपूत राम सूजन पासवान  मौजूद रहे।


Spread the news
Sark International School