मुरलीगंज-पंचायत समिति की सामान्य बैठक में अनुपस्थित विभागीय कर्मी के कारण रही गहमा गहमी

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : ब्लाॅक सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख अब्दुल जब्बार आलम के अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित हुई। पंचायत के विकास से संबंधित विभिन्न बिन्दूओं पर गहमा गहमी बनी रही। सदस्यों  ने अध्यक्ष से मांग किया कि बैठक से अनुपस्थित रहने वाले विभागीय कर्मियो से स्पष्टीकरण मांगा जाए। संतोषजनक जवाब नही मिलने पर अगले बैठक का बहिष्कार करने की बात कही गई।

बैठक में पूर्व के बैठक में लिये गए प्रस्ताव के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई, साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 में योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा हुई। पंद्रहवी और षष्ठम वित आयोग मद के राशि को खर्च करने पर प्रस्ताव लिया गया। इस दौरान जनवितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी, पीएम आवास (ग्रामीण), विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के क्रियाकलाप पर सदस्यों ने सवाल किया। लेकिन विभागीय पदाधिकारी या कर्मियों के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण जबाव तलब नही हो पाया। सदस्यों ने सवाल किया की जब बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी या कर्मी मौजूद नही है तो जबाव तलब किससे किया जाएगा। हालांकि अध्यक्ष ने कहा कि जिस विभाग के पदाधिकारी या कर्मी बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य नही समझा है, उससे शाॅ काउज पूछा जाएगा। इस दौरान सदस्यो ने पंचायत अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा किया।

Sark International School

मौके पर बीपीआरओ राजकुमार सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि यादव उमेश कुमार, मुखिया आलोक कुमार, दयानंद कुमार सहित सभी मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के अलावे विभिन्न विभागो के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School