प्रेस विज्ञप्ति : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा में एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक एवं सहरसा निवासी मनीष कुमार शामिल हुए, कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक की जा रही है पदयात्रा के क्रम में मनीष कुमार ने दिल्ली से उत्तर प्रदेश होते हुए हरियाणा तक 200 किलोमीटर से ज्यादा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर यात्रा किया एवं सहरसा, कोशी एवं देश प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था, बेरोजगारी एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर लंबी चर्चा राहुल गांधी के साथ किया।
इसमें मुख्य रूप से बिहार के सबसे पिछड़े इलाके कोसी और सहरसा की समस्या को लेकर मनीष कुमार ने बेहद विस्तारपूर्वक राहुल गांधी के साथ चर्चा की, मनीष ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि लंबे समय से सहरसा के विकास को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात एवं रोजगार के दिशा में अति आवश्यक पहल की जरूरत है।
शिक्षा की समस्या को दूर करने के लिए सहरसा में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से लोकसभा में सरकार से मांग की जाए, वहीं बिहार में सत्ता में आए महा गठबंधन सरकार की सरकार में घटक दल होने के नाते कांग्रेस पार्टी के द्वारा बिहार सरकार से सहरसा में मेडिकल कॉलेज कि स्थापना एवं अगवानपुर कृषि महाविद्यालय को अपग्रेड कर कृषि विश्वविद्यालय एवं रिसर्च सेंटर के रूप में विकसित की जाए, बिहार सरकार से रोजगार के क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग, मखाना प्रोसेसिंग के कारखाना लगाया जाए, बैजनाथपुर पेपर मिल को पुनर्जीवित करने से बेरोजगारी की समस्या दूर होगी एवं युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा, वही देश के अन्य भागों से डायरेक्ट कोसी को जोड़ने के लिए भारत सरकार के उड़ान योजना के तहत सहरसा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण हो साथ ही केंद्र सरकार से मांग की जाए, नदी परियोजना की तरह कोसी परियोजना एवं कोसी प्राधिकार को लागू कर कोसी एवं सीमांचल के पिछड़ेपन को दूर किया जा सकता हैं जिस पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के समक्ष सभी बिंदु पर पार्टी फोरम से मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया साथ ही कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा केंद्र सरकार और राज्य सरकार अगर इन मुद्दों को गंभीरता पूर्वक नहीं लेती है तो ग्राउंड जीरो से लेकर सदन तक सरकार की घेराबंदी की जाएगी और जन संघर्ष को तेज करने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील किया।
ज्ञात हो कि कोसी क्षेत्र से एकमात्र कांग्रेस नेता के रूप में मनीष कुमार लंबी दूरी तक राहुल गांधी के कदम से कदम मिलाकर पदयात्रा में शामिल हुए ।