भोजपुरी किसी की बपौती नहीं सब के सम्मिलित प्रयास से ही होगा विकास कहां अभिनेत्री स्मिता दुबे ने

Spread the news

पटना/बिहार : रास्ते से भटक गई है भोजपुरी सिनेमा।भोजपुरी सिनेमा में काम करने वाले कुछ कलाकारों को इस बात का बहम हो गया है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री उनकी बदौलत है पर सच्चाई इससे अलग है जितने भी कलाकार है वह सब भोजपुरी के चलते हैं भोजपुरिया दर्शकों के चलते हैं भोजपुरी सिनेमा ने एक लंबा सफर तय किया है इंडस्ट्री है तो सब कलाकार है। यह कहना है भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री स्मिता दुबे का ।

स्मिता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली टेलीविजन सीरियल स्टेज शो के माध्यम से उन्होंने अपने अभिनय यात्रा की शुरुआत की है कई सारी बड़े बजट की भोजपुरी फिल्मों में भी मेन लीड हीरोइन के रूप में नजर आ चुकी हैं। एक सवाल के जवाब में स्मिता ने कहा कि ऐसा नहीं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में सब गलत लोग ही बैठे हैं पर हां जो लोग इंडस्ट्री को बर्बाद कर रहे हैं बदनाम कर रहे हैं वह मुट्ठी भर है पर उनका विरोध नहीं हो पा रहा है यही कारण है कि टैलेंटेड कलाकारों को काम नहीं मिलता है, लॉबी बाजी बढ़ गई है, बात बात पर विवाद होता है, प्रोड्यूसर का पैसा डूब जाता है, अच्छी फिल्में दर्शकों को देखने को नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि मूल कारण भोजपुरी सिनेमा को सरकारी संरक्षण नहीं मिलना है, बिहार जैसे सबसे बड़े दर्शक वर्ग वाले प्रदेश में एक भी ढंग का सिनेमाघर नहीं है जहां भोजपुरी सिनेमा रिलीज हो इंटरनेट क्रांति ने लोगों को मोबाइल में बांधकर रख दिया है, लोग मनोरंजन के साधन के रूप में अब मोबाइल का ही इस्तेमाल करते हैं सिनेमाघरों में नहीं जाते उन्हें समय की बर्बादी लगती है जबकि पहला पर्दा बड़े पर्दे के रूप में स्थापित है, अगर दर्शक बेहतर सिनेमाघर हो तो वहां जरूर जाएंगे और ऐसे में भोजपुरी सिनेमा को फायदा होगा इसको लेकर बिहार सरकार को बड़ी पहल करनी चाहिए साथ ही साथ बिहार में जिन फिल्मों की शूटिंग हो उनको सरकार को टैक्स फ्री करना चाहिए सोशल मैसेज वाले फिल्मों को भी टैक्स फ्री करना चाहिए अगर ऐसा होता है तो वह भोजपुरी के लिए सबसे बेहतर दिन होगा।

Sark International School

 एक कलाकार के रूप में उन्होंने कहा कि जब तक आपके साथ कुछ भी गलत नहीं हो सकता तब जबकि आप खुद राजी नहीं हो, उन्होंने भी लंबा संघर्ष किया है अपने टैलेंट के बल पर मुकाम बनाया है कई बार ऐसे मौके आए पर उन्होंने कभी भी अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया है। स्मिता ने बताया कि एक अभिनेत्री के रूप में स्थापित होने के लिए सिर्फ खूबसूरत होना ही जरूरी नहीं है इसके लिए अभिनय की बारीकियों को जानना भी जरूरी है। छोटे पर्दे के सबसे चर्चित धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं सीरियल में कई भूमिकाओं में नजर आ चुकी स्मिता कहती हैं कि छोटा पर्दा आपको घर-घर तक पहुंचाता है पर बड़ा पर्दा आपको इंडस्ट्री में स्थापित करता है। भोजपुरी सिनेमा को लेकर भी वे काफी आशान्वित है वह कहती है कि हर किसी का वक्त होता है एक ही थीम की चीजों को देखते देखते दर्शक ऊब चुके हैं अब दर्शक भोजपुरी में भी बेहतर चीजों को देखना चाहते हैं

रिपोर्ट :- अनूप नारायण सिंह


Spread the news