निर्भीक होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करें पत्रकार- सेराज अहमद  कुरैशी

Spread the news

सिद्धार्थनगर/उत्तर प्रदेश : जिले के डुमरियागंज नगर स्थित डॉक्टर कमाल कांप्लेक्स पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला एवं डुमरियागंज तहसील इकाई के तत्वाधान में “मौजूदा समय में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां” विषय पर गोष्टी और पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल हाशिम रिजवी तथा विशिष्ट अतिथि संगठन के मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा द्वारा सभी पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तथा आवाहन किया कि पत्रकार साथी चुनौतियों से घबराए बिना निष्पक्ष और निर्भीक होकर खबरें प्रकाशित करेंl उनका संगठन पत्रकार हितों को लेकर हमेशा संघर्षरत और आगे रहता हैl

 श्री सेराज ने कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के चलते मीडिया के सामने चुनौतियां बड़ी है प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकार साथी इन चुनौतियों से घबराए बिना निष्पक्ष निर्भीक और तथ्यपरक प्रकाशित करेंl प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल हाशिम रिजवी व बस्ती मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव ने कहा कि पत्रकार साथी आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट रहें तथा किसी भी परिस्थिति में उनकी मदद के लिए हमारा संगठन पत्रकार हितों को लेकर उनके साथ खड़ा मिलेगाl कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रताप सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जीएच कादिर प्रमोद श्रीवास्तव मेहंदी रिजवी आदि ने भी पत्रकारों से एकजुट रहने और निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता करने का आह्वान किया।

इससे पूर्व पत्रकार विचार गोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गयाl इसके बाद इंडियन जनर्लिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने वरिष्ठ पत्रकार मेहंदी रिजवी, विजयपाल चतुर्वेदी, प्रमोद श्रीवास्तव, हाशिम रिजवी, विजय यादव, के पी सिंह, राजेश यादव, भूपेंद्र सिंह, आफताब रिजवी, जीएच कादिर, आलोक श्रीवास्तव, मोहम्मद शाहिद, अजीम रिजवी मोहम्मद नईम, सलमान मेहंदी,  पी डी दुबे  आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेहंदी रिजवी तथा संचालन वसीम अकरम ने किया।

इस दौरान के पी सिंह, राजेश यादव, भूपेंद्र सिंह, मोहम्मद नईंम, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद शाहिद , सोहेल अहमद, देवी प्रसाद, शैलेश दुबे, पीडी दुबे, सैफ अहमद, सफायत, सुहेल अहमद, देवी प्रसाद कन्नौजिया, देवानंद पाठक आदि मौजूद रहे।


Spread the news