मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड किसान भवन में बुधवार को रवि महोत्सव सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। रवि महाअभियान का शुभारंभ बीडीओ अनिल कुमार, बीएओ राजेश कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मौके पर बीडीओ अनिल कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी और वैज्ञानिक विधि से खेती कर अच्छी आमदनी कर सकते है। सरकार द्वारा किसान हित में कई लाभकारी योजनाएं संचालित है, जिसका उचित लाभ लेकर बेहतर तरीके से खेती कर आमदनी बढ़ाने की बात कही। वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ राहुल कुमार और डाॅ विपुल कुमार ने बताया कि किसान उन्नत तकनीक का उपयोग कर अपने फसल से अच्छा उत्पादन ले सकते है, साथ ही उद्यानिक फसल, प्रकृतिक खेती, जल जीवन हरियाली योजना, कृषि विभाग की सभी योजनाओ, कृषि यांत्रिकीकरण और आत्मा विभाग के योजनाओ पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।
मौके पर कृषि समन्वयक विकास कुमार, प्रवीण कुमार, मंटू कुमार, अमित कुमार, रंजीत कुमार, किसान कृष्ण कुमार, शिवनंदन मुखिया, किन्नु यादव सहित दर्जनो किसान मौजूद रहे।