चौसा/मधेपुरा/बिहार : जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पश्चिमी पंचायत के पंचायत भवन परिसर में आज एक आमसभा का आयोजन स्थानीय मुखिया पूनम कुमारी की अध्यक्षता में की गई, जिसमें पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड सदस्य, पैक्स अध्यक्ष, स्वच्छता पर्यवेक्षक समेत दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लेकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया।
आम सभा में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था, वृद्धा पेंशन में अवैध रूप से वसूली, रिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर अविलंब बहाली तथा रिक्त वार्ड में आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की मांग, वार्डों में स्ट्रीट लाइट्स लगवाने की मांग के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना की आड़ में वसूली, राशन कार्ड संबंधित शिकायत और जलजमाव की समस्या का मामला गरमाया रहा।
आम जनों की शिकायत पर स्थानीय मुखिया पूनम देवी, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, उप मुखिया रूपेश कुमार और पैक्स अध्यक्ष मो0 कलीम उद्दीन ने लोगों की समस्याओं का जल्द ही निदान करने का आश्वासन दिया। पैक्स अध्यक्ष मो0 कलीम उद्दीन ने कहा कि यूरिया, डीएपी सरकारी रेट से किसान पैक्स से खरीद सकते हैं, वही अपने फसल गेहूं और धान सरकारी दर पर बेच सकते हैं। स्वच्छता पर्यवेक्षक चौसा पश्चिमी मोहम्मद यासिर हमीद ने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत जिन परिवार को शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिली है वह आवेदन करें, जल्द ही उनको राशि उपलब्ध कराई जाएगी।