मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : भाई-बहन के अटूट स्नेह व प्रेम का पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को हर्षोल्लास और परंपरा पूर्वक मनाया गया। हालांकि अधिकांश जगहों पर आज यानि शुक्रवार को यह पर्व मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में काफी चहल पहल देखी गई। सुबह से ही राखी व मिठाई दुकानों पर लोग खरीददारी करना शुरू कर दिए थे। वहीं हर वर्ष की तरह सावन पूर्णिमा की तिथि पर गुरुवार को भी कई जगह बहनों ने रक्षा सूत्र से भाइयों की कलाइयां सजाई। रेशम की डोरी के धागे भले ही कच्चे हो लेकिन इसके पीछे का स्नेह अटूट और बेहद मजबूत होता है । बहन-भाई के प्यार का प्रतिक इस त्योहार को लेकर घर-घर में व्यापक तैयारियां की गई थी। बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षा सुत बांधकर जन्म जन्म तक सुख-दु:ख में साथ निभाने का वचन भाईयों से लिया। वहीं भाईयों ने भी बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया। इस दौरान मुंह मीठा करने का दौर भी जारी रहा।
मुरलीगंज बाजार में रक्षाबंधन को लेकर गुरुवार को मुख्य चौक चौराहे पर भीड़ के कारण पूरे दिन आवागमन की समस्या उत्पन्न रही। रोड किनारे सजी मिठाई और राखी की दुकानों पर देर शाम तक भीड़ देखी गई। महिलाओ की उत्साह चरम पर रही। दुर्गा स्थान चौक, महावीर चौक जयरामपुर, गौशाला चौक, गोलबाजार, हाट बाजार, मीरगंज चौक सहित अन्य जगहों पर पूरे गहमा गहमी बनी रही। विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस गस्त तेज रही। शांतिपूर्ण माहौल में गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व मनाई गई।