देश भर से जुट रहे हैं 50 बड़े निवेशक बिहार में निवेश की संभावनाएं जाएंगी तलाशी

Sark International School
Spread the news

पटना/ प्रेस विज्ञप्ति : लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान गुजरात चैप्टर के प्रमुख चर्चित उद्योगपति मोहन झा के कुशल निर्देशन में 5 जून को पटना के मौर्या होटल में होने जा रहे वाइब्रेंट बिहार ग्लोबल समिट की तैयारियां अंतिम चरण में है मोहन झा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे देश से 50 बड़े निवेशक आ रहे हैं जो बिहार में विविध क्षेत्रों में निवेश करेंगे साथ ही साथ बिहार के ऐसे युवा उद्यमी उत्प्रेरकों को बुलाया गया है जिनके पास बेहतर आइडिया है। वाइब्रेंट बिहार में जुटेंगे 50 चुनिंदा इन्वेस्टर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, वन और पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू व आइए प्रेरित करें बिहार अभियान के संयोजक विकास वैभव, गुजरात में स्थापित बिहारी मूल के चर्चित उद्योगपति मोहन झा के कुशल निर्देशन में हो रहा है कार्यक्रम।

कार्यक्रम के संदर्भ में मोहन झा ने बताया यह एक शुरुआत है जिसमें संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी सरकार से जो सहूलियत मिल सकती हैं उसके लिए आग्रह किया जाएगा निवेशक जहां-जहां जिन क्षेत्रों में निवेश कर सकते हैं उन्हें भी वहां निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। आईटी सॉफ्टवेयर फार्मेसी एजुकेशन फार्मा इंडस्ट्री स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार प्रदान करना लघु मध्यम सूक्ष्म मंत्रालय के द्वारा क्या कुछ सहूलियत है लोगों को मिल सकती है उस संभावना पर चर्चा करना साथ ही साथ बिहार के कृषि उत्पादों को बड़ा बाजार मुहैया कराना भी उनका लक्ष्य है बिहार में कहीं मखाना होता है तो कहीं लीची कहीं सिलाव का खाजा है कहीं गया कि तिलकुट कहीं बाढ़ की लाई है तो कहीं मनेर का लडडू साथ ही साथ हाजीपुर का केला बिहार में कई जगह पर इस तरह के उत्पाद हैं उन्हें उचित बाजार नहीं मिल पाता है।

Sark International School

 उन्होंने कहा कि मैं यह आग्रह करना चाहता हूं कि सरकार को साथ में लेकर ही हम कुछ कर सकते हैं, और यहां के लोगों की जीवन स्तर को ऊंचा बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं, चाहे वह शिक्षा व उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में हो , चाहे लघु उद्योग कुटीर उद्योग  या फिर कृषि से सम्बन्धित उद्योग हो। सभी छेत्र के  सरकारी योजनाओं को हम मिलकर जमीन पर हर एक अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाने में मददगार कर सकते हैं। 5 जून को आयोजित कार्यक्रम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि 50 ऐसे उत्प्रेरक निवेशक आ रहे हैं जो बिहार में उद्योग लगाने में इच्छुक है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए राहुल कुमार सिंह कुमार राहुल सतीश गांधी विकास शाही अभिनंदन यादव अमीर अहमद आमिर अहमद कुमार गौरव वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह के नेतृत्व में कई उप कमेटियों का गठन किया गया है।


Spread the news
Sark International School