चैती दुर्गा पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : चैती दुर्गा पूजा विगत 50 वर्षों से लगातार जारी है. मां ज्वाला देवी के स्वरूप के समक्ष सच्चे मन से मांगी जाने वाली हर मुराद पूरी होती है. वहीं गलत करने वालों को सजा मिलने में भी देरी नहीं होती है. यस हमने अपनी आंखों से देखा है. पूर्व उद्योग राज्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने शनिवार देर शाम चैती दुर्गा मंदिर के परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का शुभारंभ करते हुए कही. उन्होंने कहा कि अपने कुछ सहयोगियों के साथ इस मेला एवं कार्यक्रम की शुरुआत 50 वर्ष पूर्व की थी. अब इसकी कमान स्थानीय युवाओं ने पूर्व मुख्य पार्षद डॉ विशाल कुमार बबलू के नेतृत्व में संभाल ली है और लगातार बेहतर कार्य हो रहा है. पूर्व उद्योग राज्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने मेला समिति के सदस्य रामदेव प्रसाद यादव, विष्णुदेव यादव विक्रम, अजय कुमार, कुंदन कुमार, मनीष कुमार पिंटू के साथ सीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. कार्यक्रम का मंच संचालन युवा उद्घोषक मनदीप यादव ने किया. वहीं पूर्व उद्योग राज्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने रविवार को चैती दुर्गा मेला के अवसर पर होने वाले कुश्ती दंगल का भी उद्घाटन किया.

दिन रात तक कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति : उद्घाटन सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों समेत अन्य कलाकारों के द्वारा रात्रि 12 बजे तक एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई. जिसके कारण हजारों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति बनी रही. संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत वकील वाका के निर्देशन में कला मंदिर के कलाकारों ने नृत्य के द्वारा भव्य झांकी की प्रस्तुति से की. जिसमें कलाकारों ने भगवान के विभिन्न रूपों को मंच पर प्रदर्शित करने की कोशिश की जिसे उपस्थित दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया. जिसके बाद हिप-हॉप डांस एकेडमी के संयुक्ता ठाकुर एवं यादव पूजा के द्वारा राधा नाचेगी…, एवं पंखुड़ी यादव एवं गरिमा राज द्वारा राधा ढूंढ रही… पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई.

Sark International School

किसी ने भगवान शिव तो किसी ने मां दुर्गे के रूप को मंच पर किया प्रस्तुत : प्रांगण रंगमंच के कलाकारों ने शिव के विशाल स्वरूप को मंच पर प्रदर्शित करने की कोशिश की. प्रांगण रंगमंच के रंगकर्मियों ने मैं शिव हूं…,  गाने पर शिव आराधना एक दृश्य दिखाया. जिसके बाद मो शकील खान के निर्देशन में नवाचार रंगमंडल के कलाकारों द्वारा जय माता दी…, गाने पर मानवी कामती, मो फ़ैयाज़, नीतीश कुमार, अविषेक कुमार, साहेब राज, अंशु कुमार, कार्तिक कुमार, मो आतिफ, मो शाहिद, रवि कुमार, मो इमरान, बमबम कुमार, सुमन कुमार, सुमित कुमार एवं शाहनवाज के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई. जिसमें मां दुर्गा के भव्य रूप को प्रस्तुत किया गया.

नवाचार रंगमंडल के द्वारा विद्या भारती ने मां दुर्गा पर मैथिली गीत की प्रस्तुति दी. वही रंगकर्मी विकास कुमार के निर्देशन में सृजन दर्पण के कलाकारों ने भव्य नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी. इस दौरान कलाकारों ने लोकगीतों पर प्रस्तुति देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान के गीतों पर प्रस्तुति देकर, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. जिसके बाद गायक रोशन कुमार एवं आलोक कुमार के द्वारा देर रात तक एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया.

बिनीत कुमार बबलू
संवाददाता, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School