होली को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, शराबियों व हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : होली और शब-ए-बरात को लेकर मंगलवार को मुरलीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने दोनों पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कहा कि होली और शब-ए-बरात को शांति और सौहार्द के साथ मनाने में पदाधिकारियों के साथ-साथ आम नागरिकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। शांति सौहार्द और भाईचारे के साथ सभी लोग होली और शब-ए-बरात का त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि शराबियों एवं हुड़दंगियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं एसडीओ नीरज कुमार निराला ने कहा ने कहा कि आपसी भाईचारा कायम रखते हुए दोनों समुदाय के लोग रंगों का त्योहार होली और शब-ए-बरात मनाएं। बैठक के अंत में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने एक दूसरे को गुलाल कर होली की बधाई दी।

मौके पर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, प्रखंड प्रमुख अब्दुल जब्बार आलम, उपमुख्य पार्षद जगदीश प्रसाद साह, बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, प्रो नागेंद्र प्रसाद यादव, नंप पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव, दिनेश मिश्र, दयानंद यादव, कालेन्द्र यादव, विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया, मो रईश, जिप सदस्य कपिलदेव पासवान, सिन्टू यादव, विवेकानंद यादव, गजेंद्र पासवान, दिलीप खान, राजीव जायसवाल, ब्रजेश यादव, विजय यादव, रामकृष्ण मंडल, बैधनाथ टुडू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news