अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना में सम्मानित हुई बांस घाट पर लाश जलाने वाली मिंता व प्रमिला

Sark International School
Spread the news

पटना/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) :”यत्र नारयस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता।’’ अर्थात् जहॉं नारी की पूजा होती है, वहॉं देवता निवास करते हैं।” उक्त बातें ख्यातिप्राप्त महिला रोग विशेषज्ञ पद्म श्री डा० शांति राय ने कही। मौका था लेट्स इंस्पायर बिहार अंतर्गत महिला दिवस के उपलक्ष्य में गार्गी सम्मान समारोह का आयोजन का। इस अभियान से जुड़े सदस्यों समूह द्वारा समाज हित के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता का परिचय देने वाली करीब 25 महिलाओं को सम्मानित किया गया है साथ हीं बिहार युवती दूत के रूप विभिन्न महाविद्यालयों में अध्यनरत करीब 39 छात्राओं को भी प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के प्रेरणास्त्रोत एवं बिहार सरकार में विशेष गृह सचिव विकास वैभव ने कहा की परिवर्तन ही ऋत है । आवश्यकता आशावादिता के साथ आगे बढ़ने की है । जिस भूमि ने वैदिक काल से ही गार्गी वाचक्नवी एवं मैत्रेयी जैसी विदुषियों को नारी में भी समाहित विद्वता का प्रतिनिधित्व करते देखा हो, उसका भविष्य निश्चित हीं उज्ज्वलतम होगा।

Sark International School

 विदित हो की बिहार के उज्जवल भविष्य को संकल्पित स्वैच्छिक युवाओं द्वारा लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की शुरुआत विकास वैभव के मार्गदर्शन में की गई है जिसमें पूरे बिहार से करीब 18000 की संख्या में सद्स्य जुड़ चुके हैं एवं अपने अपने कार्यक्षेत्र के माध्यम से अपनी मातृभूमि के उज्जवल भविष्य हेतु आंशिक एवं पूर्ण रूप से समाज हित में योगदान दे रहे हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रतिष्ठित साहित्यकार पद्म श्री उषा किरण जी ने कहा की लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान द्वारा इस अवसर पर इस प्रकार का कार्यक्रम के माध्यम से सशक्त महिलाओं एवं छात्राओं को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित करना निश्चित रूप से सराहनीय है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में गार्गी चैप्टर की डॉ प्रीति वाला सतीश गांधी अनूप नारायण सिंह इंजीनियर कुमार राहुल विकास शाही विकास कुमार अभिनंदन यादव विकी साहनी कौस्तुभ जी आमिर अहमद गौरव कुमार का योगदान सराहनीय रहा।


Spread the news
Sark International School