मुरलीगंज में चार अलग-अलग दुकानों में लाखों की चोरी  

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर मिड्ल चौक पर मंगलवार की रात एक साथ चार दुकानों में चोरी की वारदात अंजाम दिया गया। दो पान दुकान और दो फोटो स्टेट की दुकान में ताला तोड़कर लाखों की चोरी हुई। अर्जुन यादव, मुकेश कुमार के फोटो स्टेट दुकान, पप्पू पासवान के पान दुकान और पप्पू जनरल स्टोर में चोरी होने की बात कही गई है।

विज्ञापन

बुधवार की सुबह मिड्ल चौक पर आक्रोशित दुकानदार सहित आमलोगों ने सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। हालांकि आधे घंटे बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया। बता दें कि 6 जनवरी की रात मिड्ल चौक स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। विद्यालय से उन्नयन क्लास में लगे एलईडी, इन्वर्टर सहित अन्य समानो की चोरी हुई थी। लगातार बढ़ रहे चोरी की घटना से स्थानीय पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

Sark International School
विज्ञापन

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना होने की सूचना मिली है। पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त नही हुई है।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School