मधेपुरा – राहुल हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या का कारण नाजायज संबंध

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : विगत 15 अक्टूबर को मधेपुरा सदर थाना अंतर्गत भर्राही ओपी क्षेत्र के मधुबन गॉंव में 18 वर्षीय राहुल कुमार नामक युवक की बड़ी बेरहमी से की गई हत्या के मामले का मधेपुरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी मधुवन वार्ड दो  निवासी नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण नाजायज संबद्ध बताया जाता है। बताया जाता है कि पुलिस गिरफ्त में आए हत्या के मुख्य आरोपी नीतीश कुमार की पत्नी से राहुल कुमार का नाजायज संबंध था, बार बार मना करने पर भी राहुल अपनी आदत से बाज नहीं आया तो नीतीश ने राहुल को बहाने से बुलाकर धारदार दबिया से वार कर उसकी हत्या कर दी।

खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Sark International School

इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर की शाम राहुल कुमार अपने दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा का मेला देखने गया था, लेकिन मेला देखने के बाद वह वापस घर नहीं लौटा और 16 अक्टूबर की सुबह मधुबन से मरुवाहा जाने वाली कच्ची सड़क के किनारे से राहुल की लाश को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन के आवेदन पर भर्राही ओ०पी० में दफा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था।  

एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि मृतक की हत्या तेज धारदार हथियार से जख्मी कर किया गया है। जिसके बाद महज 24 घंटे के अंदर ही त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के मुख्य अभियुक्त, मधुबन वर्ड नंबर दो निवासी 25 वर्षीय नीतिश कुमार पिता खट्टर मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया, और साथ हत्या में प्रयुक्त लोहे का दबिया (जिसमे खून लगा हुआ है) को उसके घर से बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले के बाँकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द इस हत्याकांड के में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

Spread the news
Sark International School