जिले के 16 प्रखंडों में नौ चरणों में होगा पंचायत चुनाव

Sark International School
Spread the news

कटिहार/बिहार : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिले के 16 प्रखंडों में नौ चरणों में पंचायत चुनाव कराया जाएगा। आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 29 सितम्बर को दूसरे फेज में कुरसेला, कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा, तीसरे फेज में आठ अक्टूबर को कोढ़ा प्रखंड में चुनाव होगा।

चौथे फेज में 20 अक्टूबर को मनसाही, फलका व समेली, पांचवे फेज में 24 अक्टूबर को बलरामपुर व प्राणपुर में मतदान होगा। छठे चरण में बरारी में तीन नवम्बर को चुनाव होगा। सातवें चरण में 15 नवंबर को अमदाबाद व मनिहारी में चुनाव होगा। आठवें चरण में आजमनगर प्रखंड में 24 नवम्बर को, नौवें चरण में कदवा प्रखंड में 29 नवम्बर को और 10वें चरण में बारसोई प्रखंड में आठ दिसम्बर 2021 को पंचायत आम निर्वाचन चुनाव कराया जाएगा।

Sark International School

पंचायत चुनाव को लेकर जिले से लेकर प्रखंड पंचायत में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अब जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। जिले में 7060 पदों पर पंचायत चुनाव में 3703 पदों पर ईवीएम से और 3357 पदों पर बैलेट पेपर से चुनाव होगा। जिले में त्रीस्तरीय पंचायत पदों की संख्या मुखिया के 231, सरपंच के 231, वार्ड सदस्य के 3126, ग्राम कचहरी पद के 3126 ,पंचायत समिति सदस्य के 313 व जिला परिषद के 33 पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद का चुनाव ईवीएम से होगा। सरपंच व पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा।

 प्रभारी जिला पंचायतीराज पदाधिकारी रोजी कुमारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिले में नौ चरणों में चुनाव कराया जाएगा। पंच और सरपंच बैलेट पेपर से चुनाव होगा। शेष पदों के लिए ईवीएम से चुनाव कराया जाएगा।

कटिहार से उमर मुर्शीद की रिपोर्ट 


Spread the news
Sark International School