रक्षाबंधन को लेकर बाजार में उमड़ी रही भीड़

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर शनिवार को बाजार में राखी और मिठाई दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। बाजार में पूरे दिन गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।

advertisement

खासकर हाट बाजार और दुर्गा स्थान चौक पर राखी की दर्जनों दुकानें सजी हुई थी। जहाँ खरीददारी को लेकर महिलाओं और लड़कियों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान सड़कों पर जाम की समस्या भी बनी रही। बाजार में देर शाम तक राखी और मिठाई की खरीददारी एवं विशेषकर महिलाओं की आवाजाही देखी गई। स्थायी व अस्थायी दुकानों पर सजी रंग बिरंगी राखियां आकर्षण की छटा बिखेर रही थी, जो महिलाओं के लिए आकर्षण की केंद्र बिन्दु बनी रही।

Sark International School

 रक्षाबंधन पावन पर्व को लेकर अलग ही उत्साह देखी गई। हालांकि बाजार में कोरोना गाइडलाइन का पालन ना के बराबर देखी गई। मास्क और दो गज की दूरी के प्रति पूरी लोग लापरवाह दिखे। इस दौरान विधि व्यवस्था को ध्यान रखते हुए पुलिस गस्ती तेज रही। 

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School