मधेपुरा में अकीदात व एहतराम के साथ मनाया गया ईद-उल-अज़हा का पर्व  

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को बकरीद का त्योहार शांति पूर्ण माहौल में उल्लास पूर्वक मनाया गया. मुसलिम समुदाय के इस महत्वपूर्ण पर्व को लेकर शहर में चहल-पहल दिखाई दे रही थी. बकरीद के मौके पर मुसलिम भाइयों द्वारा जिला मुख्यालय के ईदगाह एवं कुछ मस्जिदों के साथ-साथ अपने-अपने घरों में नमाज अदा कर अल्लाह से अमन-चैन एवं रहमत की दुआ मांगी गई. कोविड जाब्ता का पालन करते हुए जिले भर में बकरीद की नमाज अकीदत व एहतराम के साथ अदा की गयी. कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन के कारण अकिदतमंदों ने जिले के ईदगाह एवं कुछ मस्जिदों में कुछ लोगों ने मास्क पहनकर तथा सोशल डिस्टेंस में रहकर नमाज अदा की. कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार द्वारा निर्देश जारी है. ऐसे में किसी भी धार्मिक स्थल पर जमा होना सख्त मना है. इस वजह से मुस्लिम भाईयों ने अपने घरों के अंदर रहकर ही इबादत की.Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co

नमाजियों ने देश की बला को दूर करने की मांगी दुआ : जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह में मोहम्मद शाहिद की इमामत में कुछ लोगों ने मास्क पहनकर तथा सोशल डिस्टेंस में रहकर नमाज अदा की. मौके पर शाहिद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण सरकार तथा जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुये नमाज अदा की गई है. उन्होंने कहा कि नमाज अदा करने के दौरान नमाजियों के द्वारा देश पर जो बला आई हुई है, उसे दूर करने की दुआ मांगी गई. मौके पर उपस्थित समाजसेवी शौकत अली ने बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईदगाह के सूनेपन को दूर करने के लिए कुछ लोगों के द्वारा ईदगाह में नमाज अदा की गई. उन्होंने कहा कि नमाज अदा करने के दौरान नमाजियों ने कोरोना संक्रमण से देश की चल रही जंग में जीत की दुआ मांगी.

Sark International School

कुर्बानी, त्याग और तपस्या का त्योहार है बकरीद : शौकत अली ने कहा कि यह त्यौहार कुर्बानी, त्याग और तपस्या का है. आज के इस कोरोना महामारी में सभी नमाजियों ने अल्लाह से यही दुआ किया है कि पूरे देश एवं पूरे विश्व को इस बीमारी से दूर करें तथा सभी लोगों के अंदर हमेशा मुहब्बत जगायें रखें एवं सद्भावना कायम रखें. उन्होंने ने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लिया है, वे लोग टीका अवश्य लगवा लें. कोरोना का टीका देश की जरूरत है. वहीं समाजसेवी नसीम खान ने कहा कि आप भी कोरोना का टीका लें एवं आसपास के लोगों को भी जागरूक करें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण थमी जरूर है लेकिन खत्म नहीं हुआ है. साथ ही तीसरे लहर का भी डर बना हुआ है. इसलिए कोरोना के नियमों का पालन करना न भूलें.

advertisement

मुल्क की सलामती, आपसी भाईचारे, अमन व खुशहाली की मांगी दुआ : जिले के हर जगह लोगों ने अपने-अपने स्तर से ईद की नमाज पढ़ी. उन्होंने सभी लोगों से सैनिटाइज लगाने, मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस में रहने तथा करोना का टीका लेने का आग्रह किया. जिला मुख्यालय के मस्जिद चौक फरीदाबाद मुहल्ला वाड नंबर 11 में यूवा जदयू के प्रदेश महासचिव सह पूर्णिया विधानसभा प्रभारी प्रो डा एमएस रहमान उर्फ बाबुल के आवास पर बकरीद का नमाज अदा गई . साथ ही नमाजियों ने कोरोना महामारी से देश और दुनिया को बचाने की दुआ मांगी. डा एमएस रहमान ने कहा कि हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि देश में सुख, शांति एवं भाईचारा बना रहे.

मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कृत, सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्सक शैक्षणिक संस्था आयोग, नई दिल्ली के काॅ-आडिनेटर हबिबुर्रहमान ने नमाजियों की नमाज पढवाई. इस दौरान मोती उर्रहमान, अधिवक्ता मुस्तजीब उर रहमान, इसराइल, हसीब, जियाउर रहमान, अतीक उर रहमान, मुकीम उर रहमान, शमी, फलान, अमन, गोलू, चांद ने नमाज अदा की.

अमित


Spread the news
Sark International School