मंहगाई के खिलाफ AIYF ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका II

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : वाम युवा संगठन AIYF के राष्ट्रीय आह्वान पर रविवार को मधेपुरा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर विभिन्न मांगों के समर्थन में संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया है. संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई.

पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य शंभू क्रांति ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं को रोजगार देने एवं जरूरत की चीजें जैसे पेट्रोल-डीजल तथा गैस की कीमतों को नियंत्रित करने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हुई है. आम आदमी बेहाल है और सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में मस्त है. उन्होंने कहा कि संगठन लगातार मांग कर रही है कि सरकार भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून को लागू करें. जिससे युवाओं को रोजगार के मार्ग खुलेंगे. उन्होंने कहा कि आज भविष्य को लेकर युवाओं के बीच हाहाकार मचा हुआ है. निक्कमी सरकार द्वारा उपयोगी पहल नहीं होने के कारण अनेकानेक प्रकार की डिग्री प्राप्त युवा रोजगार के लिए यहां-वहां भटकने को विवश हैं.

Sark International School

वहीं मुन्ना कुमार ने कहा कि वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार की नीति समाज के हित में नहीं है. शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क की हालत काफी दयनीय हो चली है. सरकारी के द्वारा योजनाओं को नेताओं की कमाई के लिए कामधेनु बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में युवाओं को एकजुट हो आगे आने की जरूरत है, जिससे हक की लड़ाई को और मजबूत किया जा सके. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बड़े स्तर पर रोजगार के विकल्प को तैयार करने की जरूरत है. जिससे युवाओं के भविष्य को आधार मिले और देश के विकास को गति मिल सके. युवा जब खुश होंगे तभी देश खुशहाल होगा

मौके पर गोलू, बबलू, ब्रजेश, राहुल, गौतम, आशीष, आर्या, अंकित, ज्योतिष आदि सहित अन्य युवा उपस्थित थे

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news
Sark International School