मधेपुरा/बिहार : आईआईएमटी वैलफेयर सोसायटी की ओर से मेधावी छात्रों को प्रोउत्साहित करने के लिए एसटी वन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिहार बोर्ड से 12 वीं उत्तीर्ण छात्र हिस्सा ले सकेंगे। एक एक घण्टे का ऑनलाइन टेस्ट होगा। जिसमें सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रथम आने वाले छात्र को 3.5 लाख और द्वितीय आने वाले छात्र को 1.75 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को लैपटॉप से पुरुस्कृत किया जाए।
आशय की जानकारी आई आई एमटी वेलफेयर सोसायटी के प्रेसीडेंट मनीष कुमार ने दी। उन्होंने आगे की बताया कि जल्द हीं उदाकिशुनगंज में पारा मेडिकल की पढ़ाई प्रारम्भ की जाएगी। जिसमें एएनएम, जीएनएम सहित कई विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी। वही आईआईएमटी वेलफेयर सोसाइटी मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एसटी वन परीक्षा आयोजित करेगा। आगामी आठ अगस्त को सभी जिलों के लिए होने वाले ऑनलाइन परीक्षा में बिहार बोर्ड से 12 वीं उत्तीर्ण छात्र शामिल हो सकते हैं। एक घंटा के टेस्ट में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ पूछे जाएंगे. इसमें प्रथम आने वाले छात्र को 3.5 लाख एवं दूसरे रैंक प्राप्त करने वाले छात्र को 1.75 लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वही तीसरे से पांचवें स्थान तीसरे प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा। जानकारी देते हुए वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट मनीष कुमार खर्गा ने कहा कि सोसाइटी मेधावी छात्रों को आर्थिक मदद एवं प्रोत्साहित करने का कार्य समय-समय पर किया करती है। इसी क्रम में बिहार बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए एसटी वन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक छात्र वेबसाइट पर vitmiimt.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस टेस्ट के लिए आवेदकों को मामूली 15 रुपए का शुल्क रखा गया है.
डॉ कविता ने बताया कि संस्थान इस तरह का आयोजन करती रहती है. इसके माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन पर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है वही डा.संतोप कुमार संत ने कहा है कि जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे होते हैं उनको लाभ मिलता है और छात्रों को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए संस्था मदद के लिए संकल्पित हैं।
मौके पर डॉ संतोष कुमार संत, डॉ डीके सिन्हा, डॉ एके मिश्रा, संजय कुमार सिंह, प्रभाष कुमार, मेहता, अरबिंद कुमार राय, डॉ संदीप कुमार सोनू, पूर्व प्रमुख धीरेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया विनोद कुमार यादव, प्रमोद कुमार चौधरी, विशाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।