जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार डा.सिकंदर सुमन का निधन

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार :  पत्रकारिता जगत के सशक्त हस्ताक्षर 60 वर्षीय डाॅ सिकंदर सुमन का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकारिता जगत और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिये पत्रकार, पदाधिकारी, राजनेताओं और आमलोगो की भीड़ लगने लगी। उनकी अचानक हुई मौत से उदाकिशुनगंज अनुमंडल ही नही कोसी क्षेत्र के पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों में गहरी शोक की लहर छा गई।

मालूम हो कि सिकंदर सुमन ने लगभग40 वर्षों से कई पत्र-पत्रिका और दैनिक आज अखबार के ब्यूरो चीफ में अपनी सेवा दे रहे थे। उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा के रहने वाले डॉ सिकंदर सुमन लंबे समय से अस्वस्थ्य भी चल रहे थे। वो गुरुवार को कुछ निजी काम से उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय गए थे, जहाँ चक्कर आने के उपरांत इनकी मौत हो गई।

Sark International School

इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कौनैन बशीर ने कहा कि उनके निधन से पत्रकार जगत के एक सशक्त हस्ताक्षर को हमने खो दिया है, जिसकी भरपाई नही हो सकती है। उनका यूं चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी पत्रकारिता से कई पत्रकारों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा मिली है। उनके निधन पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल के कौनैन बशीर, विनोद विनीत, दिलीप दिप, अरुण कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, गौरव कबीर, रजनीकांत ठाकुर, धर्मेन्द्र मिश्रा, प्रिंस कुमार मिठ्ठू, आकाश दीप , सुमन कुमार सिंह, संजीव कश्यप, सीके झा, प्रमोद पासवान, नीलेश कुमार, वसीम अख्तर, सुरेन्द्र कुमार, अभिषेक आचार्य, प्रदीप आर्या, संजय कुमार सुमन, इमदाद आलम, साजन कुमार, संजय कुमार, बिपिन बिहारी, कुंज बिहारी शास्त्री, कुंदन घोषईवाला, शहंशा कैफ, नौशाद आलम, बृजेश कुमार, संतोष कुमार झा, कन्हैय्या महाराज, राजेश कुमार, गुलजार आलम, प्रेम भूषण सिन्हा, शैलेश कुमार, संजय कुमार यादव, हीरानंद झा सहित अन्य पत्रकारों ने शोक व्यक्त जताया।


Spread the news
Sark International School