मधेपुरा/बिहार : रमजान का महीना खत्म होने वाला है और लोग ईद की तैयारियों में जुट गए हैं. इधर जिले में बढ़ते कोरोनो संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन में जरूरी सामानों की दुकानों को छोड़कर बाजार बंद है. लॉकडाउन के दौरान ईद की खरीदारी को लेकर बाजार में किसी तरह की भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सभी थानाध्यक्षों व ओपी प्रभारियों को राज्य सरकार के आदेश 15 मई तक लॉकडाउन का पालन कड़ाई से कराने के निर्देश दिये हैं. साथ ही लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति ईद के दौरान बिना किसी जरूरी कार्य के घर से न तो बाहर निकलें और न ही इबादत के लिए मस्जिद जायें. घर में रहकर इबादत करेंगे.
ईद के लिए हर सामान बाजार में मौजूद : पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाजार में ईद के लिए खाने के सभी आवश्यक सामान मौजूद है. किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. दुकानों के खुलने के समय पर बाजार निकलकर खरीदारी कर सकते हैं. लोग जरूरत के सभी सामान खरीद सकते हैं. कोई व्यक्ति कालाबाजारी करे तो पुलिस को इस बात की सूचना तुरंत दें. कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगे. यह ध्यान रखें कि आपकी खरीदारी के कारण नियमों का उल्लंघन न हो.
कोरोना मुक्त को लेकर हर कोई मांग रहा दुआ : कोरोना दौर में रमजान का पाक महीना चल रहा है. ऐसे में इबादत का दौर जारी है. हर रोजेदार अल्लाह से दुआ कर रहमत की भीख मांग रहे है कि खुदा हमें कोरोना से बचाये. ऐसे में नन्हे-मुन्ने रोजेदार भी रोज़े रखकर कोरोना वबा से मुल्क को मुक्ति दिलाने की दुआ अल्लाह से कर रहे हैं. रमजान में हर कोई इबादत में लीन है. हमारा जिला, राज्य समेत पूरा भारत कोरोना मुक्त हो, इसके लिए खुदा से हर कोई दुआ मांग रहा है. ऐसे में छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने रोजा रख रहे हैं. उन सभी ने एक सुर में कहा कि कोरोना से पूरे भारत में कोहराम मचा हुआ है. करोना से हर तबका परेशान है.